LIC Jeevan Shiromani Scheme: सिर्फ 4 प्रीमियम देना होगा, मिलेगा 1 करोड़ का फायदा
LIC Jeevan Shiromani Scheme: आइये हैं एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना के बारे में।;
LIC Jeevan Shiromani Scheme: अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो एलआईसी (Life Insurance Corporation) के जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Policy) में निवेश कर सकते हैं। यहां आपको 1 रुपए के एवज में भी अच्छा मुनाफा मिलेगा।
क्या है पूरी योजना? (LIC Jeevan Shiromani Scheme)
LIC के जीवन शिरोमणि (LIC Jeevan Shiromani Policy) ने 19 दिसंबर 2017 को इस योजना की शुरुआत की थी। यह एक गैर-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैक योजना है। यह एक बाजार से जुड़ी लाभ योजना हैं।
योजना के द्वारा आप किस प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं-
● योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के लिए भी कवर प्रदान करती है।
● जीवन शिरोमणि योजना पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Policy) अवधि के दौरान मृत्यु लाभ के रूप में पॉलिसीधारक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
● इस पॉलिसी (Life Insurance Corporation) में पॉलिसीधारकों के जीवित रहने की स्थिति में तय अवधि के दौरान भुगतान की सुविधा दी गई है। इसके अलावा मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि भी दी जाती है।
जानिए आपको कितना मिलेगा लोन
इस पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Policy) की विशेषता यह है कि पॉलिसी अवधि के दौरान ग्राहक पॉलिसी के सरेंडर मूल्य के आधार पर ऋण (Loan) ले सकता है। लेकिन यह लोन एलआईसी (Life Insurance Corporation) के नियम व शर्तों पर ही मिलेगा।
योजना का लाभ देने की उम्र सीमा क्या निर्धारित की गई है
● 14 वर्ष की पॉलिसियों के लिए 55 वर्ष
● 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल
● 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल
● 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल