LIC Jeevan Labh 936: बड़ा ऐलान! मात्र ₹253 में मिल रहा 5400000
LIC Jeevan Labh Plan 936: एलआईसी (LIC) द्वारा एक ऐसी योजना संचालित की जा रही है जिसमें 253 रुपए का निवेश करने पर कुछ वर्षों में बाद 54 लाख रुपए तैयार हो जाते हैं।
LIC Jeevan Labh Plan 936: एलआईसी (LIC) द्वारा एक ऐसी योजना संचालित की जा रही है जिसमें 253 रुपए का निवेश करने पर कुछ वर्षों में बाद 54 लाख रुपए तैयार हो जाते हैं। इसे जीवन की एक बड़ी बचत माना जा सकता है। वही एलआईसी की इस योजना में बचत के साथ ही आर्थिक सुरक्षा भी प्राप्त होती है। एलआईसी (LIC) की इस योजना का नाम जीवन लाभ प्लान 936 है। जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट हो रहा है ठीक उसी तरह से निवेशकों को लाभ भी प्राप्त होता है। आइए इस एलआईसी के जीवन लाभ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र करें।
पूरी तरह सुरक्षित है यह योजना LIC Jeevan Labh Plan Kya Hai
बताया गया है कि एलआईसी की जीवन लाभ प्लान 936 (LIC Jeevan Labh Plan 936) अगर हम निवेश करते हैं तो यह पूरी तरह सुरक्षित है। शेयर मार्केट जैसे कोई भी हानि होने की कोई गुंजाइश नहीं है। भारतीय जीवन बीमा निगम भारत देश के सबसे विश्वसनीय लाइफ इंश्योरेंस की कंपनी है। यहां पैसा लगाने पर पूरी तरह सुरक्षित रहने के साथ ही कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
क्या है क्या है प्रीमियम की गुणा-गणित
सबसे पहली बात तो यह है कि इसे देश का कोई भी नागरिक खरीद सकता है और इस पर हर दिन मात्र 253 रुपए बचाने होते हैं और आपको एक माह में 7700 रुपए का निवेश करना पड़ेगा। अगर आप 25 साल के लिए निवेश करते हैं तो बड़ी आसानी से आपको 5400000 रुपए प्राप्त हो जाएंगे। इसमें मंथली, तिमाही, छमाही और वार्षिक जमा करने की सुविधा दी गई है।
जाने पालिसी से जुड़ी प्रमुख बातें
एलआईसी की जीवन लाभ योजना 936 देश के हर व्यक्ति के लिए उपयोगी बताई गई है। यह पालिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही प्रदान करती है।
इस पालिसी को देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 8 से 59 वर्ष के बीच है वह आसानी से खरीद सकता है।
एलआईसी ने इसमें सुविधा देते हुए 16 से 25 साल तक पालिसी का र्टम लिया जा सकता है ऐसी व्यवस्था की गई है।
इस पालिसी को लेने के लिए 2 लाख रुपए का एश्योर्ड लेना होगा। वही बताया गया है कि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
पालिसी लेने के 3 वर्ष बाद प्रीमियम भरने के बाद लोन की सुविधा प्राप्त होती है। वही बताया गया है कि प्रीमियम पर टैक्स छूट और पालिसी धारक की मृत्यु पर नामिनी को भी बीमित रकम बोनस लाभ के साथ प्राप्त होता है।