LIC IPO Share Allotment: जिन लोगों ने बोली लगाई थी उन्हें आज मिलेंगे शेयर,ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

मिल रही जानकारी के अनुसार एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) को लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

Update: 2022-05-13 05:33 GMT

LIC IPO Share Allotment Status: जिन लोगो ने एलआईसी की इनिशियल पब्लिक आफरिंग (Initial Public Offering) यानी आईपीओ के लिए बोली लगाई थी उनको बेसब्री से इंतजार है एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) के आवंटन का। आज यानि 12 मई को एलआईसी आईपीओ के शेयरों का आवंटन फाइनल किया गया है। जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है वह बीएससी की आधिकारिक वेबसाइट या इसकी रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (Registrar Keffin Technology Limited Official Website) पर अपने एलआईसी आईपीओ आवंटन की पोजीशन ऑनलाइन देख सकते (LIC IPO Share Allotment Check Online) हैं। इतना ही नहीं जब शेयर आवंटन की घोषणा हो जाएगी उसके बाद बोली लगाने वाले एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति ऑनलाइन डायरेक्टली देख सकेंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार एलआईसी आईपीओ को लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

कैसे चेक करे आवंटन की स्थिति? (How to check LIC IPO Shar Allotment status?)

एलआईसी आईपीओ शेयर आवंटन की घोषणा के बाद बोली लगाने वाले आसानी से घर बैठे अलॉटमेंट की पोजीशन चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.bseindia.com/ या केफिनटेक की आधिकारिक वेबसाइट-https://karisma.kfintech.com/ पर जाकर लॉग इन करना होगा और अपने एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति ऑनलाइन चेक करनी होगी।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करे पोजीशन

BSE की वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।

इसके बाद आपको LIC IPO सेलेक्ट करना होगा।

अब आपको अपना LIC IPO का आवेदन नंबर डालना होगा और अपनी पैन डिटेल्स भी दर्ज करनी होगी। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आप अपने एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Kfintech की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें एलआईसी आईपीओ की आवंटन स्थिति

वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन करें उसके बाद LIC IPO के ऊपर क्लिक करें, जिसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर या DPID/Client ID या फिर PAN मे से किसी एक विकल्प का चुनाव करना पड़ेगा।

अब एलआईसी आईपीओ एप्लीकेशन नंबर दर्ज कराना होगा अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। आपके फोन या लैपटॉप की स्क्रीन पर आवंटन की स्थिति उपलब्ध हो जाएगी।

Tags:    

Similar News