LIC IPO Issue Final Date: अगले 2 हफ़्तों में हो सकती है LIC के आईपीओ की लिसिटंग, जानें पूरी डिटेल
LIC IPO Issue Final Date: देश के सबसे बड़े IPO को आधा करने की सोच रही सरकार;
LIC IPO Issue Final Date: शेयर मार्केट के इन्वेस्टर LIC का IPO जारी होने का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन देश के सबसे बड़े IPO के साथ सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है इसी लिए कोई जल्दबाज़ी नहीं हो रही है. वहीं रूस-यूक्रेन जंग के कारण सरकार LIC IPO को आधा कर देने पर भी विचार कर रही है। ऐसी उम्मीद है कि अगले 2 हफ़्तों के भीतर LIC का आईपीओ इशू हो जाएगा।
LIC IPO Latest Update: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का साइज़ कम करने पर विचार कर रही है. इसी के साथ इन्वेस्टर्स को झटका लग सकता है. अबतक LIC के IPO से कंपनी 65,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही थी लेकिन ऐसी चर्चा है कि सरकार इशू साइज़ कम करके इसे 30,000 करोड़ कर सकती है. आईपीओ के साइज़ कम होने की वजह रूस- यूक्रेन जंग बताई जा रही है.
12 मई के पहले जारी होगा IPO
LIC IPO Issue Date: सरकार का प्लान था कि LIC के IPO को पहले मार्च में जारी किया जाएगा, 10 मार्च के दिन डेट फिक्स की गई थी. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. जंग के कारण बाजार ठंडा पड़ गया. अब जाकर दोबारा से मार्केट उठ रहा है ऐसे में सरकार 12 मई के पहले-पहले IPO जारी कर सकती है
12 मई तक सरकार को किसी भी हाल में LIC IPO जारी करना ही होगा क्योंकी अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो इसे अगस्त या सितम्बर तक के लिए टालना पड़ेगा। SEBI द्वारा LIC को आईपीओ इशू करने के लिए 12 मई तक का समय दिया गया है. और इसके बाद भी आईपीओ जारी नहीं होता है तो सरकार को दोबारा से लिस्टिंग के लिए अप्रूवल लेना होगा और सारे कागज जमा करने होंगे। नए सिरे से पूरी प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
LIC IPO Issue Size
पहले कंपनी अपने आईपीओ से 65,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती थी लेकिन अब यह घटकर 30,000 हो सकता है। लेकिन फिर भी यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा, इससे पहले Paytm ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ जारी किया था जिससे कंपनी ने टोटल 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे.
LIC FDI Percentage
सरकार ने LIC के IPO के लिए फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) के लिए 20% हिस्सा रिज़र्व करके रखा है वहीं कंपनी के पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% हिस्सा रिज़र्व है. और उन्हें IPO में छूट भी मिल सकती है.