LIC Housing Finance: होम लोन पर LIC हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दरों में की बढ़ोत्तरी

बीते हफ्ते एचडीएफसी हाउसिंग (HDFC Housing) ने होम लोन पर ब्याज दरों में बदलाव किया। उसके बाद अब एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) ने भी ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है।;

Update: 2022-05-14 11:36 GMT

LIC Housing Finance: केंद्रीय रिजर्व बैंक (Central reserve bank) ने अचानक पॉलिसी रेट (Policy Rate) में बढ़ोतरी की है। महंगाई के दौर में कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरों (Bank Loan Interest Rate) में भी बढ़ोतरी की है। बीते हफ्ते एचडीएफसी हाउसिंग (HDFC Housing) ने होम लोन पर ब्याज दरों में बदलाव किया। उसके बाद अब एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) ने भी ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है। लेकिन यह बढ़ोतरी एक चुनिंदा वर्ग के ग्राहकों के लिए ही लागू होगी।

क्या कहना है अधिकारियों का

एलआईसी एचएफएल (LIC HFAL) के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ा (Vishwanath Gowda) के अनुसार, आरबीआई ने काफी लंबे समय के बाद नीतिगत दरें बढ़ाई हैं। कर्जदाताओं पर जिसका असर दिखाई दे रहा है।

नए ग्राहकों के लिए आधार अंक

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) की तरफ से दी जाने वाली जानकारी के अनुसार जिन ग्राहकों का CIBIL point 700 से कम है उनके लिए अधिकतम वृद्धि 25 आधार अंक(Basis Points) है और नए ग्राहकों के लिए 40 आधार अंक है।

नई ब्याज दरें

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने चुनिंदा कर्जदारों के लिए आवाज ऋण पर ब्याज दरें 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.7 फ़ीसदी से 6.9 फ़ीसदी कर दिए हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के अनुसार संशोधित दरें शुक्रवार से लागू होंगी। उन्होंने बताया कि जिन कर्जदारों का CIBIL स्कोर 700 या इससे अधिक है उनके लिए दरों में वृद्धि केवल 20 आधार अंकों तक होगी।

Tags:    

Similar News