LIC Aam Aadmi Bima Yojana: 100 रुपये खर्च कर पाएं 75,000 रुपये का बीमा कवर
LIC Aam Aadmi Bima Yojana: एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (LIC Aam Aadmi Bima Yojana) असंगठित क्षेत्र और गरीब भूमिहीन परिवारों के लिए है.
LIC Aam Aadmi Bima Yojana: आज हमारे देश में मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में दिन रात मेहनत करने के बावजूद देश के मजदूर अपने घर का भरण-पोषण करने में अक्षम है. रोज का खर्चा देख मजदूर और अन्य गरीब वर्ग खुद के फ्यूचर के बारे में नहीं सोच पाते है. ऐसे में आप चाहते है की आपका बीमा हो और आपके परिवार का जिससे कोई दिक्कत न हो. आज हम आपको भारत सरकार की तरफ से चल रही एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (LIC Aam Aadmi Bima Yojana) के बारे में बताने जा रहे है. जो आम आदमी के लिए बेहतरीन योजना साबित हो रही है.
LIC Aam Aadmi Bima Yojana
भारत सरकार की इस शानदार योजना का मतलब उन असंगठित क्षेत्र और गरीब भूमिहीन परिवारों से है जो बीमा कराने में अक्षम होते है. चलिए आज हम आपको एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (LIC Aam Aadmi Bima Scheme) के बारे में विस्तार से बताते है.
भारत सरकार के द्वारा (Life Insurance Corporation) आम आदमी बीमा योजना पर हर साल 100 रुपये का प्रीमियम देना होगा. हालांकि, योजना में 50 प्रतिशत राशि का भुगतान राज्य सरकारें करती हैं.
आम आदमी बीमा योजना (LIC Aam Aadmi Bima Yojana)
यदि आप इस योजना (LIC Aam Aadmi Bima Scheme) का लाभ उठाना चाहते तो आपको बारीकी से इस योजना के बारे में जानना होगा. यदि आपका कुल प्रीमियम 200 रुपये है, तो इसमें से आधा यानि 100 रूपए का भुगतान राज्य सरकार करेगी. अगर किसी व्यक्ति की प्राकृतिक मृत्यु होती है तो इस योजना के तहत उस व्यक्ति को 30 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं अगर किसी दुर्घटना में उसकी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 75 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
-आम आदमी बीमा योजना (LIC Aam Aadmi Bima Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.licindia.in पर जाएं।
-होमपेज पर, विकल्प "एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें।
-आवेदन पत्र पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
-अब आवश्यक विवरण दर्ज करें (सभी विवरण जैसे नाम, पिता / पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, जाति और अन्य जानकारी का उल्लेख करें) और दस्तावेज अपलोड करें।
-सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपको अप्लाई किया जाएगा।
-ऑफलाइन आम आदमी बीमा योजना आवेदन पत्र 2022 कैसे लागू करें