LED Bulb 2022: खुशखबरी! 3 साल की वारंटी के साथ एक परिवार को मिल रहा 5 बल्ब, 15 रूपए से करे कम खर्च, फटाफट जाने
LED Bulb: भारत देश के कोने-कोने में इन दिनों एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है.;
LED Bulb: भारत देश के कोने-कोने में इन दिनों एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनके इस्तेमाल से बिजली बिल में कटौती जरूर होती है. इनकी कीमत मार्केट में ज्यादा होने के कारण इस बल्ब को बहुत से लोग ख़रीद नहीं पाते है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही 12 वॉट तक के एलईडी बल्ब के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी कीमत 15 रुपये से भी कम है.
बता दे की 7 और 12 वॉट तक का एलईडी बल्ब 10 रुपये में मिल रहा है. सस्ते एलईडी बल्ब की योजना सरकार ने शुरू की है और इन बल्बों पर 3 साल की गारंटी भी दी जा रही है.
सीईएसएल ने इस साल मार्च से कई गांवों में सस्ती कीमत यानी कि 10 रुपये में एलईडी बल्ब वितरित करने की योजना शुरू की थी. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2021 के अवसर पर सीईएसएल ने एक दिन में ही 10 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने का महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया था. वही 2022 में भी इस लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है. खुले बाजार में बल्ब की कीमत 100 रुपये के करीब आएगी.
बताते चले की ये बल्ब सरकारी कंपनी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) की तरफ से दिए जाएंगे. एक परिवार में पांच बल्ब इसी रेट पर खरीदे जा सकेंगे.