Home Loan की EMI कम करने के जानिए कुछ आसान टिप्स..
अगर आपने भी होम लोन (Home Loan) लिया है तो आइये जानते हैं EMI कम करने की आसान टिप्स।;
Home loan tips in hindi: बीते सालों में प्रॉपर्टिज (Properties) काफी महंगी हो रही है। अक्सर लोग अपना आशियाना खरीदने के लिए होम लोन का सहारा लेते है, आजकल होम लोन (home loan) में काफी सुविधाएं दी जा रही है जिस कारण अब बेहद आसान हो गया है होम लोन लेना। आप होम लोन लेने के लिए सरकारी या प्राइवेट किसी भी बैंक को चुन सकते हैं। होम लोन लेना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल है इसकी महंगी महंगी EMI का भुगतान करना जो कि लंबे समय तक चलता है। एक समय के बाद EMI अदा करना बोझ लगने लगता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको देनी पड़े कम EMI, तो ये टिप्स आपके काम की हो सकती हैं:
लें home loan balance transfer की सुविधा
अगर कोई बैंक आपको लोन देता है, और उसकी EMI आपको ज्यादा लग रही है तो आप अपना बैलेंस ऐसी बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं जो आपको कम ब्याज पर लोन दे रहा हो। आपको बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए बैंक को प्रोसेसिंग फीस अदा करनी पड़ेगी।
करें प्री-पेमेंट
ये ऑप्शन चुनकर आप अपना लोन जल्द चुका सकते हैं। कुछ धन इकट्ठा करके उसका प्री-पेमेंट कर दीजिए, जिससे आपका प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाए। इससे आपके लोन की EMI कम हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार NBFC या बैंक फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लेने वाले ग्राहक से प्री-पेमेंट करते समय कोई पेनाल्टी चार्ज नहीं कर सकते हैं।
करें ज्यादा से ज्यादा EMI का भुगतान
ज्यादा ईएमआई का भुगतान करने से आपके लोन की अवधि कम हो जाएगी। इसके लिए आपको बैंक से अपनी EMI बढ़वानी होगी और होम लोन का समय कम करवाना होगा। आप देखेंगे कि लोन की कुल रकम में बहुत कमी आ जाएगी।अगर इन टिप्स का अनुसरण आप करते हैं तो आपको EMI कम चुकनी पड़ेगी और जल्द ही आपका होम लोन अदा हो जाएगा।