KGF Chapter 2 Total Collection: KGF चैप्टर 2 का दूसरे दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ

KGF Chapter 2 Total Collection: KGF Part 2 ने दूसरे दिन सिर्फ हिंदी वर्जन में 46.79 करोड़ रुपए कमा लिए;

Update: 2022-04-16 08:09 GMT

KGF Chapter 2 box office collection on second day: डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म KGF Chapter 2 सुनामी का रूप ले चुकी है. क्योंकी इस फिल्म ने भारत के इतिहास में आई सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड बहा दिए हैं. KGF Chapter 2 भारत में पहले दिन हिंदी वर्जन में कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. जहां पहले दिन हिंदी वर्जन में फिल्म ने 53.95 करोड़ रुपए कमाए वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया। यानी दो दिनों में सिर्फ हिंदी वर्जन ने KGF 2 ने 100.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया जो कि इस फिल्म का बजट है. 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि KGF Chapter 2 ने कमाई के मामले  में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इतिहास रच दिया है। केजीएफ पार्ट 2 की परफॉर्मेंस बाहुबली 2 और दंगल से से भी ज़्यादा बढ़िया है. 

KGF Chapter 2 Worldwide Collection 

KGF 2 ने जहां गुरुवार को मतलब पहले दिन 138 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया वहीं पहले दिन की ओवरसीज कमाई ने 164 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कि, KGF Chapter 2 ने दूसरे दिन 122 करोड़ का बिज़नेस किया मतलब सिर्फ दो दिनों में फिल्म का  286 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ. 

KGF Chapter 2 Box office Collection Day 1 And Day 2 

  • KGF 2 Total Collection In India- 248 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Overseas Gross- 38 करोड़ 
  • KGF Chapter 2 Worldwide Collection- 286 करोड़ 


Tags:    

Similar News