JOB: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 1 लाख रूपये तक मिलेगी वेतन
JOB: पटसन विभाग में बम्फर भर्ती.;
जॉब। युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, भारतीय पटसन निगम इन पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवार 13 जनवरी 2022 आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
कुल पद- 63 पद
अकाउंटेंट- 12
जूनियर असिस्टेंट- 11
जूनियर इंस्पेक्टर- 40
आयु सीमी- 30 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के लिए नियम के तहत आयु में छूट।
चयन प्रक्रिया- कंप्यूटर आधारित टेस्ट
योग्यता-
अकाउंटेंट- बीकाम, एमकाम या इसके सामान उपाधि एवं अनुभव होना चाहिए, या एसीए, एसएएस, सीए, एसीडब्ल्यूए, सीएडी होने पर भी इन्हे मौका मिलेगा।
जूनियर असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष कंप्यूटर का उपयोग करने का अनुभव और अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट होने पर भी स्वीकृति है।
जूनियर इंस्पेक्टर- कक्षा 12 या समकक्ष में 3 साल के अनुभव के साथ पास कच्चे जूट की खरीद-बिक्री; इसकी ग्रेडिंग आदि का भी अनुभव।
वेतनमान-
अकाउंटेंट- 28,600 से 1,15,000 तक
जूनियर असिस्टेंट- 21,500 से 86,500 तक
जूनियर इंस्पेक्टर- 21,500 से 86,500 तक
आवेदक ऑन लाइन अपना आवेदन कर सकते है। इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर वे डीटेल जानकारी भरने के बाद अपना आवेदन क्लिक करें।