Free Disney+Hotstar Subscription: फ्री में डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन चाहिए तो Jio के नए रिचार्ज प्लान जान लो

Jio Recharge For Free Disney+Hotstar Subscription: Jio ने 4 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान जारी किए हैं जिससे आपको 3 महीने के लिए फ्री में Disney + Hotstar subscription मिल जाएगा;

Update: 2022-05-05 11:48 GMT

Jio Recharge For Free Disney + Hotstar Subscription: Jio ने नए प्रीपेड प्लान जारी किए हैं, जिससे अब तीन महीने के लिए Disney + Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। वैसे मौजूदा प्रीपेड प्लान जो डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल बैनिफिट की पेशकश करते हैं वो एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं लेकिन  ऐसे रिचार्ज प्लान थोड़ा ज्यादा महंगे हैं। लेकिन अब, कंपनी ने चार ऐसे नए प्लान लॉन्च किए हैं जो तीन महीने के डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में देते हैं. 

Jio Recharge Plan For Free Disney + Hotstar Subscription: 

How to get Disney + Hotstar subscription for free: इसके लिए Jio ने 4 नए रिचार्ज प्लान जारी किए हैं. 151 रुपए, 333 रुपए, 583 रुपए और 783 रुपए के प्लान के साथ आपको Jio की अनलिमिटेड कालिंग और इंटरनेट डेटा तो मिलेगा साथ ही 3 महीने के लिए Disney + Hotstar यूज करने के लिए भी मिल जाएगा 

Jio 151 Rupees Recharge Plan Benefits 

Jio का 151 रुपए वाला प्लान सिर्फ  इंटरनेट डेटा वाला प्लान है जो यूजर्स को टोटल 8GB डेटा ऑफर करता है। मौजूदा प्लान में इंटरनेट डेटा बढ़ाने के लिए इस प्लान का इस्तेमाल होता है. यूजर्स के Jio 151 रुपए वाले प्लान में  डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Jio 333 Rupees Recharge Plan Benefits 

Jio के  333 रुपए के प्रीपेड प्लान के साथ, डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए रोजाना 100 SMS मिलेंगे। प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान के साथ नए ग्राहकों को प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा।

Jio 583 Rupees Recharge Plan Benefits 

583 रुपए के प्लान को चुनने के पर आपको 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ 1.5 GB हर दिन इंटरनेट डेटा मिलता है. वहीं रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड कालिंग और 3 महीने का डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन 

Jio 783  Rupees Recharge Plan Benefits 

सब वहीं ऑफर मिलेंगे बस वेलिडिटी 84 दिनों की होगी। 

Tags:    

Similar News