दिवाली में फिर से धमाल मचाने जा रहा Jio, फ्री में...

Reliance Jio (रिलायंस जियो) इन दिनों अपने प्लान से हड़कंप मचा रहा है.;

facebook
Update: 2021-09-29 09:50 GMT
दिवाली में फिर से धमाल मचाने जा रहा Jio, फ्री में...

JIO

  • whatsapp icon

Reliance Jio (रिलायंस जियो) इन दिनों अपने प्लान से हड़कंप मचा रहा है. फिस्टिव का सीजन शुरू हो सकता है. ऐसे में देश की सभी बड़ी कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है. Jio, Airtel या Vi (एयरटेल या वोडाफोन आइडिया) तीनों टेलीकॉम कंपनी एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. लेकिन जियो एक ऐसी कंपनी है जिसने हर कंपनी को फिर से पछाड़ कर रख दिया. दीवाली जल्द आने वाली है ऐसे में जियो कंपनी ने एक ऐसा प्लान दे दिया है जिसने मार्केट में तबाही मचा दी है.  

RELIANCE JIO RS 98 PREPAID RECHARGE PLAN 

जानकारी के मुताबिक रिचार्ज जियो कंपनी के 98 रूपए के रिचार्ज प्लान में 14 दिन की अवधि के लिए बढ़िया प्लान मिल रहा है। इस प्लान (plan) में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलता है और साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) और जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री एक्सेस पा सकते हैं।

RELIANCE JIO RS 149 PREPAID RECHARGE PLAN

वही 149 रूपए के प्लान में ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज़ 100 फ्री एसएमएस (SMS) और प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर करता है। प्लान की अवधि 24 दिनों की है और इसमें जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।

Tags:    

Similar News