Jio Financial Services Limited IPO लॉन्च होने वाला है! पढ़े पूरी खबर
Jio Financial Services Limited IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह दूसरी कंपनी होगी जो शेयर मार्केट में लिस्ट हो रही है;
Jio Financial Services Limited IPO: मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी यानी Reliance Industries जल्द अपना IPO लेकर आने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज अक्टूबर के अंत तक अपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Limited) का IPO लॉन्च कर सकती है.
बता दें कि वैसे तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंदर सैकड़ों तरह के कारोबार चलते हैं मगर शेयर मार्केट में सिर्फ Reliance Industris नाम की सिर्फ एक ही कंपनी लिस्टेड है. लेकिन कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को अलग से शेयर मार्केट में लिस्ट करने की तैयारी में है.
Jio Financial Services Limited IPO
Jio Financial Services Limited की शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए पहले कंपनी को SEBI से कुछ मंजूरी लेनी पड़ेगीं। इसके लिए कंपनी के बड़े अधिकारी इंडियन रेग्युलेटर्स से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इस IPO के बारे में अबतक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है
लेकिन पिछले साल मुकेश अंबानी ने इस तरफ इशारा जरूर किया था. उन्होंने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को एक अलग यूनिट बनाने का ऐलान किया था. मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइनेंशियल लिमिटेड टेक्नोलॉजी बेस्ड बिजनेस होगा, जो देशभर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की अवेलेबिलिटी का फायदा उठाकर फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की डिजिटल तरीके से पेशकश करेगा।
जाहिर है अगर Jio Financial Services Limited को अलग यूनिट बनाया जाएगा तो इसके लिए इन्वेस्टमेंट भी मार्केट से उठाया जाएगा और इसके लिए कंपनी Jio Financial Services Limited का IPO जारी करेगी। बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी शेयर होल्डर्स को जियो फाइनेंशियल की शेयर मार्केट में लिस्टिंग के समय हर एक शेयर के बदले एक शेयर मिलेंगे
Jio Financial Services लगभग 1 ट्रिलियन रुपए की नेट वर्थ के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी बन सकती है। Reliance Industries के पास पहले से ही एक NBFC लाइसेंस है, जिसका फायदा उसे कंज्यूमर या मर्चेंट लेंडिंग में मिल सकता है