ITR Filing Deadline / आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाई, जानिए क्या हुई नई तारिख
ITR Filing Deadline / नई दिल्ली. आयकर विभाग ने कोरोना वायरस के चलते लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए ITR FILING की तारिख बढ़ा दी है. अब इस;
ITR Filing Deadline / नई दिल्ली. आयकर विभाग ने कोरोना वायरस के चलते लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए ITR FILING की तारिख बढ़ा दी है. अब इसकी Deadline 30 नवम्बर रखी गई है. इसके साथ ही INCOME TAX DEPARTMENT ने नया ITR FORM भी जारी किया है.
आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब Tax Payers 30 नवंबर 2020 तक ITR File कर सकेंगे.
Non Chinese Smartphones / 15000 से कम के बजट में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
TDS/TCS Statement की भी Deadline बढ़ाई गई
इससे पहले 2019-20 के लिए TDS/TCS स्टेटमेंट्स जमा करने की डेडलाइन को भी फिर से बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया गया. इसके अलावा TDS/TCS सर्टिफिकेट्स भी जारी करने की तारीख को और आगे बढ़ाकर 15 अगस्त 2020 कर दिया गया है.
टैक्स छूट के लिए 31 जुलाई तक कर सकेंगे निवेश
टैक्स बचाने को आयकर की धारा 80C, 80D, 80E में निवेश करने की समय सीमा को 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप टैक्स छूट पाने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 30 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नया ITR फॉर्म भी जारी किया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिटर्न फॉर्म में संशोधन किया है.
देसी चिंगारी ऐप 22 दिनों में 1 करोड़ डाउनलोड के पार
FORM-16 भरने की आखिरी तारीख बढ़ी
कर्मचारियों को उनकी कंपनी से FORM 16 आमतौर पर मई के महीने में मिल जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण सरकार ने फॉर्म 16 को जारी करने की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. फॉर्म 16 एक तरह का टीडीएस सर्टिफिकेट है, जिसकी आईटीआर दाखिल करते वक्त जरूरत पड़ती है.
31 मार्च 2021 तक PAN-AADHAAR करा सकेंगे लिंक
सरकार ने PAN को AADHAAR से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च रखी थी लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए इसे 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया था. इसे एक बार फिर बढ़ाकर 31 मार्च 2021 बढ़ाया गया है.
वायरल न्यूज़ के लिए : Ajeeblog.com विजिट करिये ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram