क्या वोडाफोन आईडिया कंपनी बंद होने वाली है? इंडस टॉवर्स ने कहा कर्ज चुकाओ वरना सर्विस रोक देंगे
Is Vodafone Idea Going to Shut Down: VI के 25 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक हैं और 7 हज़ार करोड़ का कर्ज है;
Is VI Going to Shut Down: वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) कंपनी की सर्विस बंद हो सकती हैं. ऐसे में VI के 25 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. दरअसल इंडस टॉवर्स (Indus Towers) ने VI से साफ़ कह दिया है कि या तो जल्द से जल्द कर्ज चुका दो वरना नवंबर से सर्विस बंद कर देंगे। दरअसल VI पर Indus Towers का 7 हज़ार करोड़ रुपए कर्ज बकाया है. कर्ज दे चुका पाने की स्थिति में इंडस टॉवर्स ने VI की सर्विस बंद कर देने की बात कही है
बता दें कि Indus Towers पर VI का 7 हज़ार करोड़ रुपए बकाया है.इंडस टॉवर्स में Airtel की 47.76% पार्टनरशिप है जबकि VI की सिर्फ 21.05%. VI लम्बे वक़्त से कर्ज में डूबी है और Indus Towers से सर्विस लेने के बाद भी उसका भुगतान नहीं कर रही है. ऐसे में अब Indus Towers ने VI को फ़ाइनल अल्टीमेटम दिया है
वोडाफोन आईडिया पर कितना कर्ज है
Debt Of Vodafone Idea: वोडाफोन आईडिया लिमिटेड पर 2021 तक 1,94,080 करोड़ रुपए का कर्ज था, जो अप्रैल जून तिमाही 2022 में बढ़कर 1,99,080 हो गया. एक तरफ कंपनी पर बड़ा कर्ज है और इधर कस्टमर्स भी टूट रहे हैं. TRAI के अनुसार जुलाई में VI के 15.4 लाख यूजर्स ने इस नेटवर्क को छोड़ दिया है. इसी के साथ VI के सब्सक्राइबर्स घटकर 25.51 करोड़ हो गए हैं
उधर Jio के सब्सक्राइबर्स बढ़ते ही जा रहे हैं. jio इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 41.59 करोड़ है. जबकि Airtel के यूजर्स की संख्या 36.34 करोड़ है
क्या VI बंद हो जाएगी
Is VI Gonna Shut Down: VI के साथ Amazon की डील होने वाली है जिसमे Amazon 20, हज़ार करोड़ की मदद पेश कर VI की हिस्सेदारी लेने वाला है. ऐसे में VI का बंद होना फ़िलहाल के लिए मुमकिन नहीं है. हो सकता है कि कंपनी Indus Towers से कुछ और दिन का समय मांग ले. अगर VI बंद हुआ तो देश में Airtel और Jio का एकछत्र राज हो जाएगा