Investment Tips: कहां मिलता है निवेश पर ज्यादा रिटर्न बैंक या पोस्ट ऑफिस में? जानिए
आइये जानते हैं आपको बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) किसमे पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए..;
मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो आजकल के समय में बैंक (Bank) में पैसा रखना घाटे का सौदा हो सकता है. न सिर्फ रिटर्न (Return) में नुकसान होता है बल्कि इस समय तो बैंक बहुत सी सेवाओं को चार्जेबल कर रही हैं. अब सवाल उठता है कि पैसा ना ही घर पर रख सकते हैं न ही बैंक में तो आखिर कहाँ रखा जाए. पैसा सुरक्षित बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) मे हो रहता है.
लेकिन अगर बात हो किसी एक विकल्प को चुनने की तो कौन सा विकल्प सही रहेगा अधिकतर इसमें कन्फ्यूजन रहती है. आपको बता दें कि आजकल पोस्ट ऑफिस बैंक बैंक की अपेक्षण ज्यादा रिटर्न (Return) दे रहे हैं. लोग बैंक या पोस्ट ऑफिस तब चुनते हैं जब उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराना होता है, जिसमें एक निश्चित समयावधि के लिए पैसा फिक्स हो जाता और उस पर ब्याज भी मिलता है.
अगर आप बिना किसी जोखिम के पैसा सेव करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट अच्छा विकल्प है, जहाँ आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक पैसा निवेश कर सकते हैं. आज हम यहाँ आपको पोस्ट ऑफिस और बैंक के FD से संबंधित सारी जानकारी देंगे जो आपको ये सोचने में हेल्प करेगी कि आपको अपना पैसा कहाँ रखना चाहिए?
आपको बताया दे कि FD मैच्योर होने से पहले पैसे की निकासी नहीं की जा सकती हैं अन्यथा नुकसान हो सकता है. FD कराने के लिए न्यूनतम निवेश राशि है 5,000 रुपये, यानि यदि आप FD कराना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5000 रुपये देने होंगे . इसमें ब्याज दर निर्भर करती है मैच्योरिटी की अवधि पर. विभिन्न बैंक में ब्याज की दर अलग-अलग होती है जो कि है 4 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत तक.
SBI बैंक में मिल रहा है इतना ब्याज
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में 5 साल का फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको मिलेगा 5.30 % का सालाना ब्याज. SBI में FD (Fixed Deposit) कराने पर मिलने वाले ब्याज की दर हैं-
• 7 - 45 दिन- 2.90 %
• 180 - 1 साल- 4.40 %
• 1 - 2 साल- 5 %
• 2 - 3 साल- 5.10 %
• 3 - 5 साल- 5.30 %
• 5 - 10 साल- 5.4 %
निवेश करे पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट में
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (post office term deposit) भी होता है बैंक FD की तरह. इसकी अवधि होती है 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष तक और समय-समय पर इसमें ब्याज की दर बदलती रहती है. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में ब्याज की दर (rate of interest in post office) हैं-
• एक साल– 5.50 %
• दो साल– 5.50 %
• तीन साल – 5.50 %
• पांच साल– 6.70 %