Investment Tips In Hindi: सिर्फ 1000 रूपये जमा कर पाएं 12 लाख रूपये, जानिए कैसे?
Investment Tips In Hindi: PPF में हर महीने 1000 रूपये जमा करके 12 लाख रूपये पा सकते है.;
Investment Tips In Hindi: आपकी जमापूंजी आपके भविष्य को न सिर्फ सुरक्षित करती है बल्कि जरूरत पड़ने पर यह रूपये आपके काम आता है। कुछ इसी सोच के तहत पीपीएफ योजना (PPF) की शुरूआत 1968 में राष्ट्रीय बचत संगठन ने एक छोटी बचत के रूप में की थी। लंबी अवधि में निवेश कर पीपीएफ से बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है, सिर्फ 1000 रुपये हर महीने जमा करके 12 लाख रुपये से ज्यादा रुपये मिल सकते हैं।
बचत के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें रिस्क भी सबसे कम होता है। साथ ही टैक्स की भी बचत होती है। पीपीएफ में निवेश पर पूरी तरह से सरकार से संरक्षण मिला हुआ है. इसमें निवेश करने से आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है। बस आपको जरूरत है कि आप सावधानी पूर्वक निवेश करें।
मिलती है इतनी ब्याज
केंद्र सरकार हर तिमाही में पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव करती है। ब्याज दर आमतौर पर 7 फीसदी से 8 फीसदी रहती है जो कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए थोड़ी कम या बढ़ सकती है. मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1 फीसदी है, जो सालाना तौर पर चक्रवृद्धि है. यह कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा है।
पीपीएफ अकाउंट में आप कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये हर साल निवेश कर सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष का होता है। इसके बाद आप इन पैसों को निकाल सकते हैं या फिर हर 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।
इस तरह से मिलते रूपये
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में अगर आप हर महीने 1000 रु जमा करते हैं तो 15 वर्ष में आपकी निवेश राशि 1.80 लख रुपये होगी। इस पर 1.45 लाख रुपये ब्याज मिलेगा। मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 3.25 लाख रुपये मिलेंगे। अब अगर आप 5 वर्ष तक खाता और बढ़ाते हैं और हर महीने 1000 रु का निवेश जारी रखते हैं तो आपकी कुल निवेश राशि 2.40 लाख रुपये हो जाएगी. इस रकम पर 2.92 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह मैच्योरिटी के बाद आपको 5.32 लाख रुपये मिलेंगे।
अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाने के बाद इसे तीन बार 5-5 वर्ष के लिए बढ़ाते हैं और हर महीने 1000 रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो आपके द्वारा कुल निवेश की गई रकम 3.60 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर 8.76 लाख रुपये ब्याज मिलेगी। इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 12.36 लाख रुपये मिल जाएंगे।
तीन वर्ष बाद लोन भी मिलता है
पीपीएफ खाते से आपकों लोन लेने की भी सुविधा दी गई है, लेकिन इसके लिए जो शर्ते रखी गई है उसके तहत खाता खुलने के 3 वर्ष बाद या 6 वर्ष बाद ही मिलेगा, यानि जमापूंजी से आप लोन भी ले सकते है।