Investment Tips: अगर जल्दी बनना है करोड़पति, तो ऐसे करें इन्वेस्टमेंट

Investment Tips in hindi: हर किसी को जल्दी करोड़पति बनना है लेकिन किसी के पास सटीक और सही नॉलेज नहीं है.. आइये जानते है इन्वेस्टमेन्ट करने का सही तरीका..;

Update: 2021-10-29 12:33 GMT

Investment tips in hindi: भारत में आज भी लोग निवेश करने से कतराते हैं जिसके परिणाम स्वरूप रिटायरमेंट के बाद उनके पास अच्छी रकम जमा नहीं रहती है मगर आप रिटायरमेंट (Investment) के बाद भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम आपको एसआईपी (S के जरिए म्यूचुअल फंड में अच्छी तरह निवेश करना होगा विशेषज्ञों का कहना है, आप अगर म्युचुअल फंड (Mutual Fumd) में एसआईपी के द्वारा निवेश करते हैं तो लगभग 10 सालों में आपके पास एक बड़ा फंड एकत्रित हो जाएगा।

ऐसे करना होगा निवेश-

  • प्रतिमाह निवेश

अगर एक व्यक्ति 12 वर्षों तक नियमित रूप से अनुशासित होकर एसआईपी (SIP) का प्रयोग कर निवेश करता है तो 12 फ़ीसदी की अपेक्षित रिटर्न के आधार पर उसे प्रतिमाह एसआईपी का प्रयोग करते हुए 30,342 रुपए का निवेश करना होगा जिसके परिणाम में उसे 12 वर्षों में एक करोड़ का फंड प्राप्त होगा।

  • स्टेप-अप निवेश (Step Up SIP)

अगर आप प्रतिमाह इतनी रकम निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप के लिए स्टेप-अप निवेश एसआईपी (Step Up SIP) है जिसके जरिए आपको एक छोटे रकम से आरंभ करना होगा और फिर आपको हर वर्ष उसमें अपने एसआईपी निवेश को एक निश्चित प्रतिशत तक बढ़ाना होगा।

  • इतना प्रतिशत बढ़ाएं एसआईपी

एक करोड़ का फंड प्राप्त करने हेतु आपको ₹20,680 के एसआईपी (SIP) के साथ शुरुआत करनी होगी जिसे आपको 12 वर्षों तक हर वर्ष 10% की वृद्धि करनी होगी।

  • इन फंड में होगी टैक्स की बचत

अगर आप 12 वर्षों तक अनुशासित ढंग से निवेश करते हैं तथा हर महीने निवेश की राशि में वृद्धि करते हैं तो आपके लिए सबसे मुनाफे दार आईएलएसएस फंड में पैसा निवेश करना हो सकता है जिसमें आपको 80 सी (80 C) के तहत टैक्स में बेनिफिट ऑफर करते हैं और आप मिड स्मॉल कैप फंड में भी निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड, एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, मिरे एसेट लार्ज कैप फंड, पराग पारिख फ्लेक्सीकैप फंड और एचडीएफसी / आईसीआईसीआई / एसबीआई निफ्टी इंडेक्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

ARTICLE BY: AYUSH ANAND

Tags:    

Similar News