Coal India के शेयरों में करें निवेश और उठाएं फायदा, जानिए एक्सपर्ट की राय
Coal India Stocks: एचडीएफसी सिक्योरिटी ने कोल इंडिया का टारगेट प्राइस ₹208 रखा है।
Coal India Share Price: शेयर बाजारों (Share Market) में सभी निवेश करना चाहते हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटी (HDFC Security) के अनुसार अगर कोई निवेशक कम समय में शेरों से 10 फ़ीसदी रिटर्न कमाना चाहता है। तो उसे कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों में निवेश करना चाहिए। एचडीएफसी सिक्योरिटी ने कोल इंडिया का टारगेट प्राइस ₹208 रखा है। अगर आप भी निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में इसके बारे में जानिए।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार
कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों का मौजूदा भाव ₹193 है। जो कुछ दिनों में कोल इंडिया शेयर 208 के टारगेट तक पहुंच जाएगा। यह एक सरकारी कंपनी है। जिसकी स्थापना 1973 में की गई थी।
कंपनी बोर्ड ने शेयर धारकों को ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड देने का किया ऐलान
2022 के दौरान जनवरी और मार्च कोल इंडिया का रेवेन्यू 22 फ़ीसदी बढ़कर 32, 706 .77 करोड रुपए हो गया। जो मार्च 2021 में 26,700.14 करोड़ रुपए रहा था। जिससे कंपनी शेयरधारकों को ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है।
शेयर बाजारों में लिस्टेड लार्ज कैप कंपनी
शेयर बाजार में कोल इंडिया लिस्टेड लार्ज कैंप कंपनी 1.2 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को छू रही है। कोल इंडिया देशभर में कोयले का खनन करती है। 31 मार्च को कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit of Coal India) 46 फ़ीसदी बढ़ा। जो 6,692.94 करोड़ रुपए तक हो गया, पिछले साल की तिमाही में कोल इंडिया ने 4,586.78 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
बुलिश जेपी मॉर्गन
कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों पर बुलिश जेपी मॉर्गन (Bullish JP Morgan) सबसे ज्यादा अधिक है। कोल इंडिया का शेयर ब्रोकरेज टारगेट ₹265 है। जो कोल इंडिया के स्टॉक 31 मई 2022 को ₹193 रहा, इस तरह निवेशकों को मौजूदा भाव से 40 फ़ीसदी का रिटर्न मिल सकता है। जिससे पिछले कुछ साल में कोल इंडिया के स्टॉक (Coal India Stock) में करीब 23 फ़ीसदी का उछाल देखा गया। कोल इंडिया के शेयरों में जनवरी 2022 में 20 फ़ीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है।