केवल 6 रूपए में अपने Bank Account और Credit Card को Insured करे, पढ़िए

केवल 6 रूपए में अपने Bank Account और Credit Card को Insured करे, पढ़िए देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

केवल 6 रूपए में अपने Bank Account और Credit Card को Insured करे, पढ़िए

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) ने एक ऐसा प्लान लांच किया है, जिससे आपको साइबर अटैक ( Cyber Attack ) से सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ में आपका क्रेडिट कार्ड और बाकी अकाउंट भी सुरक्षित रहेंगे। खास बात तो ये है कि इस सुरक्षा के लिए आपको दिन के 6 रुपए ही खर्च करने होंगे।

SBI देने जा रहा अपने ग्राहकों को सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी, अब घर बैठे ले Personal Loan, ऐसे करे आवेदन

न लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस ने रिटेल साइबर लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की है। कंपनी की यह पॉलिसी आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह के साइबर अपराध के जोखिम से बचाने के लिए लांच किया है। यह लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से लेकर किसी भी तरह की ऑनलाइन वित्तीय गड़बडिय़ों से बचाती है।

TikTok, Club Factory समेत इन 59 Chinese Apps को भारत सरकार ने किया Ban

इस पॉलिसी को डिजिटल रूप से सक्रिय सभी व्यक्तियों द्वारा सस्ती दर पर खरीदा जा सकता है। इसका प्रीमियम 6.5 रुपए प्रति दिन से लेकर 65 रुपए प्रति दिन तक है। पॉलिसी होल्डर द्वारा चुने गए कवर के लिए बीमित राशि 50,000 रुपए से 10,000,000 तक होती है। पॉलिसी 1 वर्ष की अवधि के लिए बच्चों सहित पूरे परिवार को कवरेज प्रदान करती है। लोंबार्ड के क्लेम्स और पुनर्बीमा के चीफ संजय दत्ता के अनुसार इस दौरान साइबर हमले के जोखिम भी तेजी से बढ़े हैं। यह पॉलिसी एक ऐसे उपयुक्त समय में आता है जब हर कोई दूरस्थ रूप से काम कर रहा है, सोशल मीडिया और नेट बैंकिंग का उपयोग कर रहा है और डिजिटल रूप से सक्रिय है। यह उत्पाद व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।  [signoff]

Similar News