Coronavirus के चलते 2020-21 में 0% रह सकती है भारत की GDP Growth, लेकिन इस वर्ष तेजी से होगी वापसी
Coronavirus के चलते हुए Lockdown से भारत को बड़ी गिरावट झेलनी पड़ेगी। Moody's ने 2020-21 के लिए भारत की GDP Growth Rate 0% रहने की आशंका
Coronavirus के चलते हुए Lockdown से भारत को बड़ी गिरावट झेलनी पड़ेगी। Financial Service Company Moody's ने 2020-21 के लिए भारत की GDP Growth Rate 0% रहने की आशंका जाहिर की है। वही Moody's का यह भी अनुमान है की 2022 में भारत जल्द ही तेज़ी से GDP Growth Rate 6.6 फीसदी पर वापसी भी करेगा। यदि ऐसा होता है तो भारत को मंदी के संकट से निकलने में बड़ी मदद मिलेगी।
राजकोषीय घाटा 5.5 फीसदी रहने का अनुमान
एजेंसी ने कहा कि कोरोना के संकट के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह थम गई है, इसका असर इस साल देखने को भी मिलेगा। मूडीज ने राजकोषीय घाटे के भी 5.5 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले बजट में भारत के वित्त मंत्री ने 3.5 फीसदी के घाटे की बात कही थी। बता दें कि मूडीज ने बीते साल नवंबर में भारत को स्टेबल यानी स्थित अर्थव्यवस्था से हटाकर निगेटिव में डाल दिया था।
क्या आप जानते हैं…आपके Debit Card, Credit Card पर मिलता है 10 लाख तक का Free Insurance
इन कारणों से अर्थव्यवस्था पर संकट
कोविड-19 का तेजी से प्रसार, वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण में गिरावट, तेल की कीमतें गिरना और वित्तीय बाजार में उथल-पुथल भारी संकट पैदा कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण अर्थव्यवस्था में लंबे समय से चल रहे आर्थिक संकट, नौकरियों के सृजन में कमी और अब एनबीएफसी के नकदी संकट में घिरने के चलते भारत की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में जा सकती है।
इटली और इजरायल ही नहीं भारत भी बना रहा CORONA वैक्सीन, PM MODI ने दिए संकेत
मूडीज ने कहा कि यदि जीडीपी की ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक नहीं रहती है तो फिर सरकार को बजट घाटे को नजरअंदाज करते हुए पैकेज की ओर बढ़ना पड़ सकता है। बता दें कि सरकार की ओर से फिलहाल 1.7 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देश के गरीब तबके की मदद के लिए जारी किया गया है।
कोरोनावायरस से देश में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,561 हो गई है। इनमें 37,781 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 16,881 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,895 हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों के सबसे ज्यादा 17,974 मामले महाराष्ट्र के हैं। वहीं, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्यप्रदेश भी ऊपर बने हुए हैं। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram