Indian Railway: UTS On Mobile App से करे General Ticket की बुकिंग

Indian Railway: UTS On Mobile App से करे General Ticket की बुकिंग! Booking General Ticket with UTS On Mobile App

Update: 2022-06-02 07:08 GMT

Railway General Ticket Booking: इंडियन रेलवे (Indian Railway) में हर वर्ग के लोगों के लिए क्लास बना है. अब लोग Railway Reservation ऑनलाइन माध्यम के द्वारा की जाने लगी है. अनारक्षित जनरल टिकट बुकिंग के लिए रेलवे ने UTS On Mobile लॉन्च किया है. इसके जरिए यात्री अब आसानी बिना रेलवे स्टेशन में टिकट की लंबी लाइन में लगे बिना भी जनरल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. 

UTS On Mobile App पर ऐसे करे बुकिंग 

1. UTS on Mobile के जरिए अनारक्षित जनरल टिकट की बुकिंग करने के लिए आप सबसे पहले GPS ऑन करने के लिए परमिशन लेनी होगी.

2. GPS ऑन करने के बाद आप अपने घर के पास के 10 किलोमीटर के दायरे में रेलवे टिकट की बुकिंग कर पाएंगे.

3. इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी होगी.



4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा जिसे आप यहां फिल करें.

5. UTS on Mobile पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप जिस स्थान से टिकट बुक करना चाहते हैं उस स्टेशन को फिल करें.

6. इसके बाद गंतव्य स्थान को फिल कर दें.

7. इसके बाद टिकट की संख्या की जानकारी दर्ज करें.

8. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट (Online Booking) करके आपकी टिकट बुकिंग हो जाएगी.

Tags:    

Similar News