Indian Currency: यहां बिकते है 500 और 1000 के पुराने नोट, लाखो-करोड़ो में लगती है बोली, जानिए!

500-1000 रूपए की नोट को लाखो रूपए में आप बेच सकते है.;

Update: 2021-11-07 06:50 GMT

500_1000 NOTE 

Indian Currency: देश में इन दिनों पुरानी नोट और सिक्को को बेचा जा रहा है. ऐसे कई वेबसाइट है जो पुरानी नोट को खरीदती है. यदि आपके पास भी नोटेबंदी में बंद हुई 500 और 1000 रुपए की नोट है तो इनके बदले आपको लाखो रूपए मिल सकते यही.

जानकारी के मुताबिक इन पुराने नोटों की बिक्री ऑनलाइन हो रही है. पुराने नोटों का कलेक्शन रखने वाले लोग इन नोटों को बाजार से ज्यादा कीमत में खरीद रहे हैं. इन नोटों की बिक्री ई कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर हो रही है.

ईबे पर इन नोटों के लिए बोली लगाई जा रही है. खास बात ये है कि ऑनलाइन बोली में इन नोटों की कीमत वास्तविक कीमत से कहीं ज्यादा बताई जा रही है.

ऐसे लगती है बोली

बताया जाता है कि ई बे कंपनी इन नोटों को बेचने के लिए की बोली लगवाती है. ऑनलाइन लगने वाली इस बोली में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. इन बोली में नम्बरों का विशेष महत्त्व होता है. बताते है कि '786' सीरियल वाले नोट की बोली एक से 3 लाख रुपए तक लगती है. हालांकि जानकारों का मानना है कि ये कोई नई बात नहीं है ऐसा नोटबंदी से पहले भी होता था. 

Tags:    

Similar News