Indian Currency Note: महात्मा गाँधी की फोटो वाली नोट है आपके पास तो पढ़िए जरूरी खबर

भारतीय मुद्रा (Indian Currency Note) हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी होती है.;

Update: 2021-10-04 06:28 GMT

भारतीय मुद्रा (Indian Currency Note) हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी होती है. ये दुनिया की शानदार चीज़ होती है जिससे हम हर चीज़ दुनिया की पा सकते है. यदि आपके पास भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की तस्वीर है तो ये खबर आपके लिए अच्छी है. आज हम बताते है की बापू की तस्वीरें नोट में कब आई. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बापू के जन्मदिन के अवसर पर RBI ने सबसे पहले 1969 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाली फोटो छापी गई थी. बता दे की इस अवसर में गाँधी जी का 100वां जन्मदिन मनाया गया था. 


आपको शायद ही पता हो की बापू के जन्मदिन के अवसर में उनकी तस्वीर की सबसे पहले 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये की नोट छापी गई थी. 


यही बाद में अक्टूबर 1987 में RBI ने 500 रुपये की नोट जारी की थी. 


RBI ने 9 अक्टूबर 2000 की नई सीरीज में 1000 रुपये का नोट जारी किया.


सन 2015 में 1 रुपये की नोट छापी गई थी. 1 रूपए की नोट में महात्मा गाँधी की फोटो नहीं थी. वही कई नोट में महात्मा गाँधी की फोटो जारी की गई थी. 

Tags:    

Similar News