Indian Currency: अगर आपको चाहिए 75, 100, 150 एवं 250 रुपये का सिक्का तो ऐसे मिलेगा, जानिए?
RBI 1,2,5,10, 20 का ही नहीं 75, 150, 250 का सिक्का भी बनाता है.
Indian Currency: कम लोगो को पता होगा कि भारत में 75, 100, 150 एवं 250 रुपये का भी सिक्का बनाया जाता है। यह सिक्का आरबीआई बनाता है, हांलाकि ये सिक्के आम चलन में नहीं आते हैं, जिन्हें सिर्फ स्मृति के तौर पर रखा जाता है। दरअसल महापुरुषों की वर्षगांठ पर या फिर किसी विशेष दिन पर ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया स्मारक सिक्के जारी करता है। ये सिक्के अलग अलग मूल्य के होते हैं, जो आम चलन में नहीं है।
ऐसे होते है सिक्के
यह सिक्के अक्सर चांदी में बनाए जाते हैं और उन्हें विशेष मौके पर खास कार्यक्रम में जारी किया जाता है. जिस मौके पर यह सिक्का जारी किया जा रहा है, उस खास मौके की जानकारी सिक्के पर भी होती है
खबरों के तहत मदर टेरेसा की जन्मसती पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया था। रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं वर्षगांठ पर 150 रुपये का सिक्का जारी किया था। श्यामाचरण लाहिड़ी को लेकर 125 रुपये का सिक्का जारी किया गया था। राज्यसभा के 250वें सत्र पर 250 रुपये का सिक्का जारी किया गया था। इसके अलावा भी कई मौके पर सिक्के जारी किए गए हैं।
ऑनलाइन खरीद सकते है सिक्का
सिक्का ऑनलाइन माध्यम से आप ले सकते हैं, इसे आप भारत प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना है, जहां आपको सिक्के के लिंक दिखाई देंगे और वहां आप नॉर्मल ऑनलाइन शॉपिंग की तरह खरीद सकते हैं। ये सिक्के सिल्वर के भी होते हैं और हर सिक्के आधार पर इसकी रेट होती है। ऐसे में आप इसे खरीद सकते हैं।
चलन में है ये सिक्के
रिजर्व बैंक के मुताबिक, अभी बाजार में 50 पैसे, 1 रुपए, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के चलन में हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से इन्हें जारी भी किया जाता है. इन्हें लेने से कोई इनकार नहीं कर सकता.