Indian Currency: 786 सीरीज वाला नोट है आपके पास तो मचेगा हड़कंप
कोरोना काल में इन दिनों लाखो लोगो ने नौकरी गवां दी.;
Indian Currency: कोरोना काल में इन दिनों लाखो लोगो ने नौकरी गवां दी. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई. कोरोना काल में कारोबार से लेकर नौकरी तक सब प्रभावित रहा है. ऐसे लोगो को चिंता करने की अब कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसे चीज़ बताने जा रहे है जो आपकी जिंदगी ही बदल देगा.
सबसे पहले आपको याद करना होगा की आपने पुरानी नोटों को कहा रखा है. बहुत लोगो का शौक होता है पुरानी चीज़ो को जोड़ने का और गुल्लक में रखने का. ऐसे लोगो को बस उस चीज़ को खगालने है जिसकी आपको जरूरत है.
बता दे की हमारे बीच कई ऐसे लोग होते है जिन्हे पुरानी नोट या सिक्कों को जोड़ के रखने का शौक होता है. ऐसे लोगो को अब लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता है. सबसे पहले आपको उस नोट को ढूढ़ लेना है जिसके बारे में हम बात कर रहे है. जानकारी के मुताबिक यदि आपके पास 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 2000 रुपये या कोई भी नोट हो, जिसका सीरीज 786 होना जरूरी है. तो आपको आसानी से घर बैठे 3 लाख रुपये मिलगा.
ये है बेचने का तरीका
बता दे की आपको सबसे पहले 786 डिजिट वाले इस खास नोट को बेचने के लिए आपको ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) जैसी वेबसाइट का उपयोग करना पड़ेगा. ये वेबसाइट नोटों को ढूंढकर नीलामी कराती रहती हैं. आप यहां रजिस्ट्रेशन करा कर अपने नोट की नीलामी कर सकते हैं.