मध्यप्रदेश के Bhopal, Indore सहित इन राज्यों में Amazon India देगा 20 हजार नई नौकरियां, ऐसे करे आवेदन
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India ने भारत में 20 हजार नई नौकरियां देने का ऐलान किया है. अमेजन इंडिया ने बताया भारत और तमाम देशो में लगभग 6 महीने छुट्टिया होती है और इसमें हम सबसे ज्यादा व्यपार कर सकते है.कंपनी की ओर से दिए गए बयान के अनुसार कर्मचारियों के प्रदर्शन और कारोबार की जरूरत के हिसाब से कुल कर्मचारियों के एक हिस्से को परमानेंट भी किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार आने वाले महीनों में त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा।
जानकारी कं अनुसार कंपनी की ओर से नोएडा, पुणे, कोलकाताख्, चंडीगढ़, इंदौर, लखनऊ, भोपाल, हैदराबाद, मंगलूरु, और कोयंबटूर के लिए होगी। इनके लिए कार्यालय में काम करने के अलावा वर्क फ्रॉम होम का भ्ऑप्शन भी होगा। इन तमाम पदों की न्यूनमत योग्यता 12वीं पास होगी। इसके अलावा उम्म्म्मीदवार की पकड़ कम से कम हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु या कन्नड़ भाषा में होना अनिवार्य है।