1, 5 और 10 रूपए के इन सिक्को के बदले मिलेंगे 20 हजार से 24 लाख तक कीमत

1, 5 और 10 रूपए के इन सिक्को के बदले मिलेंगे 20 हजार से 24 लाख तक कीमत! In exchange for these coins of 1, 5 and 10 rupees, the price will be from 20 thousand to 24 lakh;

Update: 2022-06-02 13:24 GMT

पहले के जमाने में सिक्कों का चलन ही ज्यादा था, लेकिन अब उनकी जगह नोटों ने ले ली है। मौजूदा वक्त में सिर्फ 1, 2, 5 और 10 के नए सिक्कों का ही चलन है। वहीं जो पुराने जमाने के सिक्के थे, उनको भारतीय रिजर्व बैंक ने बंद कर दिया, लेकिन अगर आपके पास पुराने सिक्के हैं, तो वो आपको मालामाल बना सकते हैं। कुछ ऑनलाइन साइटों पर बाकायदा इनकी खरीद जारी है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं।

अगर आपके पास 5 और 10 रुपये के वो सिक्के हैं, जिस पर माता वैष्णो देवी की तस्वीर बनी हुई थी, तो आपकी किस्मत खुलने वाली है। ये सिक्के 2002 में जारी किए गए थे। मौजूदा वक्त में ई-कॉमर्स साइटों पर इनको खोजा रहा है। हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की काफी मान्यता है। जिस वजह से लोग इन सिक्कों की तलाश कर रहे हैं। कुछ साइटों पर इनके दाम 20 से 50 हजार रुपये तक रखे गए हैं।

माता वैष्णो देवी के सिक्के के अलावा 1 रुपये के एक खास सिक्के की भी काफी ज्यादा डिमांड है। ये सिक्का 1913 में जारी किया गया था। अभी जो सिक्के जारी होते हैं, वो मिश्र धातुओं के रहते हैं, जबकि 1913 वाला सिक्का शुद्ध चांदी का था। जिसे विक्टेरियन कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है। ये 100 साल से भी ज्यादा पुराना होने की वजह से बहुत ही रेयर है, जिस वजह से कॉइन बाजार वेबसाइट पर इसकी कीमत 24 लाख है।

Tags:    

Similar News