2 साल फ्री इंटरनेट देने वाले मुकेश अंबानी को झटका देकर Airtel ने किया फ्री डाटा देने का ऐलान, जानिए!

Airtel ने अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दिए है.;

Update: 2021-11-29 06:06 GMT

AIRTEL

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को मात देने के लिए एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में कमर कस ली है. हाल ही में Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्री-पेड टैरिफ प्लान महंगे किए हैं. वही 1 दिसम्बर से जियो ने भी अपने प्लान महंगे करने का ऐलान कर दिया है. 

 Vodafone Idea और JIO को दिया मात  

वही Airtel ने Vodafone Idea और JIO को मात देने के लिए कुछ ग्राहकों को मुफ्त डाटा देने का ऐलान किया है. Airtel के चार प्री-पेड के साथ रोज 500MB अतिरक्त डाटा मिल रहा है जो कि पूरी तरह से फ्री है.

ये है प्लान 

Airtel के जिन प्री-पेड प्लान के साथ 500एमबी डाटा मिल रहा है वे प्लान 265 रुपये, 299 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले हैं. इनमें से 265 रुपये वाले प्लान में रोज 1 जीबी डाटा, 299 रुपये और 719 रुपये वाले के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा और 839 रुपये वाले प्लान के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलता है.

नए अपडेट के बाद 265 रुपये वाले प्लान के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है. वहीं 299 रुपये और 719 रुपये वाले के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा और 839 रुपये प्लान के साथ अब रोज 2.5 जीबी डाटा मिल रहा है. 265 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जबकि 719 रुपये और 839 रुपये वाले प्लान के साथ 84 दिनों की वैधता है.

500MB मिलने वाला डाटा ऑफर अपने आपको नहीं मिलेगा. आपको एयरटेल थैंक्स एप में जाकर इसे एक्टिव करना होगा. अतिरिक्त डाटा की वैधता आपके मौजूदा प्लान के हिसाब से होगी. बता दें कि हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों को मुफ्त में 2 जीबी डाटा देने का एलान किया है, हालांकि यह ऑफर भी कुछ ही प्लान के लिए है. पूरी रिपोर्ट आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Tags:    

Similar News