पैसो से भरा घर चाहिए तो ऐसे करे अपने घर की सफाई, फिर देखना जलवा

हर कोई चाहता है की उसके घर में साफ़-सफाई रहे. घर में साफ़-सफाई रहती है तो मन और तन दोनों खुश रहता है.;

Update: 2022-01-20 06:59 GMT

हर कोई चाहता है की उसके घर में साफ़-सफाई रहे. घर में साफ़-सफाई रहती है तो मन और तन दोनों खुश रहता है. घर में सफाई रहने से हमारी आर्थिक स्थिति और तरक्की दोनों मिलती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सफाई रहने से हमें कई तरह के लाभ मिलते है. वास्तु शास्त्र में लिखा गया है की अगर आप नियमो का पालन करते है तो  मां लक्ष्‍मी हमेशा खूब पैसा बरसाएंगी. 

इन नियमो का करे पालन 

-वास्तु शास्त्र में कहा गया है की कभी भी घर के मौजूद व्यक्तियों को ब्रह्ममुहूर्त या सूर्यास्‍त के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. साफ-सफाई करने का सही समय ब्रह्ममुहूर्त के बाद से लेकर सूर्यास्‍त के पहले तक होता है. 

-यदि आप चाहते है की आपके घर में कभी पैसो की कमी न हो तो इसके लिए आपको हमेशा अपना बाथरूम साफ़ रखना चाहिए. इससे आपके घर में अपने से तरक्की होने लगेगी. 

-यही नहीं हमेशा घर के चारों कोने को साफ रखना चाहिए. 

-घर में पोछा लगते समय समुद्री नमक का उपयोग करे. इससे घर में मौजूद नकारात्‍मक ऊर्जा जड़ से खत्म हो जाएँगी. ये उपाय गुरवार के दिन करे. 

-घर में मौजूद बालकनी, छत या छप्‍पर  टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. रीवा रियासत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags:    

Similar News