अगर आपके पास है इस तरह की फटी नोट तो बदल जाएगी आपकी किस्मत

फटी नोट के बदले आपको पैसा दिया जाता है.

Update: 2021-10-21 04:24 GMT

अगर आपके पास फटे नोट है तो आप उसे फेंक देते है या घर में ही पड़े रहते है. ज्यादातर ये नोट लेनदेन में नहीं चलती है. ऐस में आज हम आपको बताने जा रहे है की फटे नोट का आप क्या कर सकते है. फ़टी नोटों के लिए RBI की तरफ से ये गाइडलाइन्स हैं जो आपको जानना बहुत ही जरूरी है. 

बता दे की RBI के अनुसार कुछ नियम है जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है. बता दे की आपकी फटी नोट की कीमत आपको कैसे वापस मिलेगी इस बारे में RBI ने एक-एक जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक एक्सचेंज किसी भी बैंक में किया जाता है. कोई भी बैंक फटी नोटों को बदलने से मना नहीं कर सकता. यदि बैंक के तरफ से फटी नोटों को बदलने के लिए मना किया जाता है तो बैंक के ऊपर कार्रवाई की जा सकती है.

नोट बदलने के नियम

अगर आपके पास छोटी वैल्यू की नोटे है. जिसमे 5,10,20,50 और उसके दो से ज्यादा टुकड़े हो गए हैं तो कम से कम नोट का 50% हिस्सा आपके पास होना चाहिए. उसी में पूरे पैसे मिलेंगे नहीं तो कुछ भी नहीं मिलेगा. यदि आप 20 से ज्यादा फटे हुए नोट बदलवाना चाहते है तो नोटों की कुल वैल्यू 5000 रुपए से ज्यादा है तो उस व्यक्ति को इतने बड़े ट्रांजैक्शन की फीस देनी होगी.



Tags:    

Similar News