अगर आपके घर में हो रही है ये घटनाएं तो तुरंत हो जाये सावधान, वरना सिर्फ पछतावा रह जाएगा
घर में खुशहाली रहे हर इंसान यही चाहता है.;
घर में खुशहाली रहे हर इंसान यही चाहता है. लेकिन जीवन में एक न एक दिन सबको बुरा समय देखना ही पड़ता है. जब तक इंसान जिन्दा है तब तक उसे मुश्किलों का सामना करना ही पड़ेगा. जीवन में अच्छा बुरा कुछ भी हो उसके पहले हमें कुछ न कुछ संकेत जरूर मिलता है. जो इंसान इस इशारे को समझ लेता है वो उन कठिनाइयों के दौर से नहीं गुजरता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ अशुभ संकेतों के बारे में बताने जा रहे है.
ये है संकेत
-अगर आपके घर की चलती हुई घड़ियां अचानक से बंद हो जाएं तो आप समझ लें कि आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं।
-यदि आपके घर की छत पर कोई पक्षी यानि चिड़िया -कबूतर आदि मरा हुआ मिले तो आप समझ जाएं कि आपके बच्चों की तबियत खराब हो सकती है।
-अगर आपके घर की दीवारों पर सीलन आ जाए तो आप समझ लें कि आपका मन अशांत होने वाला है।
-घर में रखे हुए नमकीन पदार्थों में अगर चींटियां हो जाएं तो समझ लें कि आपके कारोबार अथवा नौकरी में कोई परेशानी हो सकती है।
-यदि सड़क पर खड़े होकर कोई कुत्ता आपके घर की तरफ मुंह करके रोने लगे तो यह दुर्घटना होने के संकेत देता है।
-तेल के जार से तेल फर्श पर गिरे और पानी की तरह बह जाए तो आपके जीवन में लाभ के रास्ते बंद हो जाएंगे।
-घर से सोने के आभूषण गुम हो जाना बहुत बड़ी धन हानि की ओर संकेत देता है।
-घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा जल जाए अथवा अकारण सूख जाए तो ये संकेत हैं की कुछ अशुभ होगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Rewariyasat.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)