कोई लड़की नहीं दे रही आपको भाव तो उसे वश में करने का ये है अचूक मंत्र और टोटका, जानिए!
हर कोई किसी न किसी को प्यार करता है और जिंदगी में एक बार प्यार हर इंसान को जरूर होता है.;
हर कोई किसी न किसी को प्यार करता है और जिंदगी में एक बार प्यार हर इंसान को जरूर होता है. अगर आप भी किसी से प्यार करते है और उसे अपने दिल की बात नहीं बोल पा रहे है. या वो लड़की आपको भाव भी नहीं दे रही है तो आज हम आपको उस लड़की को वश में करने का आसान तरीका बताने जा रहे है.
इस छोटे से उपाय से आप किसी भी लड़की को अपना बना सकते है. बहुत लोग ऐसे होते है जो मन ही मन में किसी लड़की को प्यार करते है लेकिन उसे पा नहीं पाते है. ऐसे लोगो के लिए ही ये लेख लिखा जा रहा है.
अपनी मनचाही लड़की को वश में करने के लिए और उसके प्यार को पाने के लिए एक मन्त्र आपको पढ़ना होगा. जिसके बाद वो लड़की आपकी दीवानी हो जाएगी. सबसे पहले आपको अपने प्यार की यानि लड़की की फोटो लेनी होगी.
इसके बाद किसी भी दिन यानि रात्रि को आपको एकांत जगह ढूढ़नी है और घी का दीपक जला लेना है. इसके बाद उस लड़की की फोटो जेब से निकलकर घी के दीपक के पास रखना होगा और एक काले रंग का रूमाल लेकर 100 ग्राम चावल, एक साबुत सुपारी रखकर उसकी एक पोटली बना लेना है.
इसके बाद आपको नीचे दिए मंत्र को 21 बार पढ़ना है.
या वस्यमं कुरू-कुरू स्वाहा, देवी देवायनी कुरू-कुरू स्वाहा।
फिर उसके बाद अब पोटली को लड़की के फोटो के ऊपर से नौ बार उतार लेना है. फिर पोटली को किसी सूनसान स्थान में रखना होगा. इसके बाद वो खुद लड़की दौड़ कर आएगी और आपके प्यार को अपना लेगी. आपके प्यार में इस कदर पागल हो जाएगी और आपकी हर बात मानेगी.
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Rewariyasat.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)