यदि आपके घर में बहुत सारे चूहों ने बना लिया है बड़े-बड़े बिल तो आपके साथ होने वाला है कुछ ऐसा कि सब कुछ हो जायेगा तबाह, जानिए!

वैसे तो चूहे को गणेश भगवान की सवारी माना जाता है. लेकिन कभी-कभी यही चूहे हमारे घर में समस्या पैदा कर देते है.;

Update: 2022-01-21 08:28 GMT

वैसे तो चूहे को गणेश भगवान की सवारी माना जाता है. लेकिन कभी-कभी यही चूहे हमारे घर में समस्या पैदा कर देते है. खैर चूहों का घर में आना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जब अचानक बहुत सारे चूहों की बढ़ोत्तरी होने लगे तो ये आपके लिए समस्या की बात है. चलिए जानते है इनके बारे में..

-मान्यता के मुताबिक जब घर में अचानक चूहों की संख्या बढ़ने लगे तो इन्हे बाहर करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर फिर भी ये चूहे न माने तो मान लीजिये की आपके पास बड़ी समस्या आने वाली है. ऐसे में आपको सतर्क होना चाहिए.

-वही कहा गया है की जब चूहे घर में बड़े-बड़े बिल बनाकर रह रहे हैं और तो ये बहुत ही चिंताजनक है क्योकि ऐसे में आपको शत्रु नुकसान पहुंचने वाला है. 

-यदि घर में मौजूद चूहे आपके सामान को कुतर रहे है तो ये बहुत बड़ा  अपशगुन माना गया है. इससे आपके घर में संकट आने वाला है साथ ही घर की सुख-शांति छिनने वाले है. 

-वही मान्यता के अनुसार कुछ चूहे छछूंदर की तरह दिखने है वो बेहद ही सुबह माने जाते है. कहा जाता है की ऐसे में घर में लक्ष्मी का वास होता है और घर में पैसो की कमी कभी नहीं होती है. 

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।

Tags:    

Similar News