यदि आपके 10 रूपए के नोट में बना है अशोक स्तंभ तो समझ लो हो गई आपकी चांदी
अशोक स्तंभ की दुर्लभ नोट से आप घर बैठे हजारो रूपए कमा सकते है.;
indian currency: आज के ज़माने में पुरानी नोटों की वैल्यू बहुत ज्यादा है. 10 रूपए में भले ही बहुत कम चीज़े आती हो लेकिन इनकी वैल्यू लाखो में है. बता दे की यदि आपके पास 10 रूपए की नोट है और उसमे अशोक स्तंभ का दुर्लभ चित्र बना है तो आप घर बैठे 25 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. इतना ही नहीं एक साथ कई नोट बेचने पर आप इस दिवाली लखपति भी बन सकते हैं.
बता दे की दुर्लभ नोट पर अशोक स्तंभ बना रहता था. इस पर 3 मुंह वाले शेर की आकृति भी होती थी. इस नोट को साल 1943 में ब्रिटिश राज की ओर से जारी किया गया था. नोट पर भारतीय सी डी देशमुख के हस्ताक्षर थे. नोट की दूसरी तरफ एक नाव बनी हुई थी. वक्त के साथ इस तरह के नोट की छपाई बंद कर दी गई. मगर इन दिनों 10 रुपए का ये पुराना नोट दोबारा सुर्खियों में है.
यहाँ बेचे
बता दे की इस नोट को इंडियामार्ट, शॉपक्लूज और ईबे आदि जैसे वेबसाइट्स पर बेच सकते हैं. इसके लिए आपको नोट के दोनों तरफ की फोटो खींचनी होगी और इसके बाद इसका स्क्रींनशार्ट वेबसाइट में अपलोड करना होगा. बता दे की इस पुराने नोट के बदले आपको 25 से 30 हजार रुपए आसानी से मिल सकते हैं.
नोट: ये जानकारी अन्य वेबसाइट के माध्यम से जुटाई गई है. नोट की खरीदी, बेचीं में हमारी कम्पनी rewariyasat.com से कोई लेना देना नहीं है.