LPG सिलेंडर पर मिल रही भारी छूट, ऐसे लें योजना का लाभ

केन्द्र सरकार ने अपने बजट में 1 करोड़ उज्वला सिंलेंडर देने की घोषणा कर दी है।;

Update: 2022-03-21 09:14 GMT

LPG Price 

एक ओर महंगाई से देश की जनता बेहाल है ते वहीं केन्द्र सरकार ने अपने बजट में 1 करोड़ उज्वला सिंलेंडर देने की घोषणा कर दी है। अब गांव के उन लोगों को गैस सिलेंडर प्राप्त होगा जो गरीबी रेखा में आते है।

वहीं सरकार इस पर भारी छूट भी दे रही है। इसके लिए जरूरी है कि ग्राहको को नियमों की जानकारी होनी चाहिए। केन्द्र सरकार 1 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी गरीबी रेखा से जुडे हुए परिवार के लोग उज्वला सिंलेंडर के साथ गैस कनेक्सन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए कई नियमों में परिर्वतन किया गया है।

सरकार दे रही 50 प्रतिशत की छूट

सरकार उज्वला गैस कनेक्सन लेने पर 1600 रूपये सब्सिडी दे रही है। वहीं 1600 रूपये तेल मार्केटिंग कंपनी को एडवांस में देना होता है। यह रकम गैस कनेक्सन लेने वाले को है। सरकार 1600 रूपये में उज्वला गैस कनेक्सन धारी को मुफ्त में देता है।

क्या है नियम

जानकारी के अनूसार उज्वला गैसे कनेक्सन के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाएं हैं। जिसमे देश के गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्सन दिया जाता है। लेकिन इस गैस कनेक्सन में लगने वाले पैसे का आधा भुगतान सरकार करती है तो वहीं आधे पैसे का भुगतान गैस कनेक्सन लेने वाले को करना होता है।

लेकिन इसके लिए एक नियम बनाया गया है जिसमे आधा पैसा गैस कम्पनी को सीधे न देकर सिलेंडर में आने वाली सब्सिडी से प्राप्त हो जाता था।वहीं अब गैस कम्पनियां चाहती है कि उपभोक्ता आधा पैसा एक मुस्त जमा करे।

क्योंकि गैस सब्सिडी पर गैस कम्पनियों को भरोषा नही रहा। वहीं गरीबी रेखा के लोग जैसे ही गैस के दाम बढ जाते हैं वह सिलेंडर रिफिल करवान बंद कर देते है। गरीबों का कहना है कि वह इतना महंगा गैस नही भरवा सकते।

Tags:    

Similar News