एमेजॉन पे बैलेंस को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?
How to transfer money from Amazon Pay to bank account: एमेजॉन पे से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की प्रोसेस काफी आसान है
एमेजॉन पे बैलेंस बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें: आपको एमेजॉन में कोई गिफ्ट कार्ड मिला, और वो पैसा आपके Amazon Pay Balance में ऐड हो गया. आपको फ़िलहाल कोई शॉपिंग नहीं करनी है बल्कि उस पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना है. लेकिन एमेजॉन पे बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा? कोई दिक्क्त वाली बात नहीं अपन बताएगें कि एमेजॉन पे बैलेंस का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें
एमेजॉन पे बैलेंस को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें
How to transfer amazon pay balance to bank account:
- Amazon Pey वाले ऑप्शन में जाइये
- Send Money में टैप करिये
- अब UPI Bank वाला ऑप्शन आएगा उसी में क्लिक करें
- अब अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भर दें
- अकाउंट नंबर और IFSC फीड कर दें
- अब Peyment Method में Show More Ways वाला ऑप्शन नज़र आएगा
- और यहीं आपको Amazon Pay Balance वाला ऑप्शन दिखाई देगा
अब ये जानों
एक बात साफ़ है आपको कैश बैक से मिला पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होगा, आप उस पैसे से सिर्फ शॉपिंग कर सकते हैं. कई बार रिवार्ड में जो पैसा मिलता है वो भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होता हैसिर्फ गिफ्ट कार्ड और दूसरा बैलेंस ही ट्रांसफर होता है. लेकिन इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए KYC करनी पड़ती है.
ऐमज़ॉन में KYC कैसे करें
- एमेजॉन ऐप ओपन करें और KYC टाइप करें
- मोबाइल के कैमरे से अपनी एक सेल्फ़ी क्लिक कीजिए और साथ में पैन कार्ड अपलोड कीजिए.
- अब अपने आधार कार्ड के डिटेल्स वेरिफाई कीजिए और एमेजॉन ऐजेंट से वीडियो कॉल पर प्रोसेस को पूरा कीजिए
- इसके बाद जो ऊपर प्रोसेस बताए हैं ना उसको पूरा कर लीजिये आपका काम हो जाएगा