How To Start Investing In Share Market: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें, यहां जानें जरूरी बातें

How To Start Investing In Share Market: बहुत से लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के बाद लम्बे लॉस में चले जाते हैं, अगर उन्हें यह जानकारी मालूम होती तो नुकसान नहीं होता

Update: 2022-06-11 12:26 GMT

How To Start Investing In Share Market: बहुत से लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले इसके फंडामेंटल्स के बारे में समझना ज़रूरी नहीं समझते, और इन्वेस्टमेंट के बाद ऐसे लॉस में पहुँच जाते हैं जहां से रिकवरी होना बेहद मुश्किल हो जाता है. आज हमको आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का सही तरीका बताने वाले हैं जो इन्वेस्टमेंट के दौरान आपके बहुत काम आने वाला है. 

शेयर मार्केट के फंडामेंटल समझने से पहले मार्केट को समझना जरूरी है, मार्केट दो प्रकार का होता है पहला Primary Market और दूसरा Secondary Market. 

प्राइमरी शेयर मार्केट क्या होता है 

What Is Primary Share Market: प्राइमरी शेयर मार्केट को हिंदी में प्राथमिक शेयर मार्केट कहा जाता है, Primary Share Market में Initial Public Offering जिसे हम IPO कहते है वो होता है. जब कोई कंपनी NSE या BSE में लिस्ट होती है तब उसे अपने कंपनी में फंड जुटाने के लिए IPO जारी करना पड़ता है. 

सेकेंडरी शेयर मार्केट क्या है 

What Is Secondary Share Market: सेकेंडरी शेयर मार्केट वो होता है जहां इन्वेस्टमेंट के साथ ट्रेडिंग होती है, जहां इन्वेस्टर्स अपने स्टॉक को खरीदता और बेचता है। 

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे शुरू करें 

How To Start Trading In Share Market: किसी भी व्यक्ति को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट या ट्रेड करने के लिए कुछ जरूरी प्रोसेस फॉलो करनी पड़ती है, शेयर मार्केट में एंट्री लेने के लिए आपके पास DeMat अकाउंट होना चाहिए और उस अकाउंट में पैसे होने चाहिए। 

डीमैट अकाउंट कैसे खोलें 

How To Create DeMat Account: इसके लिए आपको किसी बैंक के पास नहीं जाना है, ये काम आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं, पहले तो किसी भी अच्छे से ट्रेडिंग ऐप को इंसटाल कर लीजिये, और उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे आधार, PAN, बैंक अकाउंट डिटेल, सिग्नेचर आदि की फोटो अपलोड कर दीजिये। इसके बाद ट्रेडिंग ऐप सभी डॉक्युमेंट्स वेरिफाई करने के बाद आपके डीमैट अकाउंट को एक्टिव कर देगा 

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कब और कैसे करें 

How And When To Invest In Share Market:

  • किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि कंपनी मुनाफे है या लॉस में, उससे जुडी खबरें पढ़ लेनी चाहिए, मतलब कंपनी के फंडामेंटल्स को सही से देख और समझ लेना चाहिए। 
  • इंडियन स्टॉक मार्केट पर सबसे ज़्यादा प्रभाव अमेरिकन और यूरोपियन सहित सिंगापोर के स्टॉक मार्केट पर रहता है, इन्वेस्ट या ट्रेड करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि उस दिन Global Market कैसा है 
  • हमेशा Bank Nifty और Nifty 50 के टॉप 50 स्टॉक पर नज़र रखनी चाहिए 
  • सही स्टॉक का चुनाव करने के लिए Top Gainers और Top Losers की लिस्ट देख लेनी चाहिए 
  • पैनी स्टॉक के पीछे ज़्यादा नहीं भागना चाहिए, हमेशा ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहिए जो आपको अच्छा रिटर्न देती हों, 
  • किसी भी स्टॉक का चार्ट और RSI को 5 मिनट, 1 घंटे, और एक दिन के टाइम से देख कर एनालिसिस करना चाहिए इससे आपको ये पता चल जाएगा कि लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉक सही है या नहीं 




Tags:    

Similar News