How To Increase Credit Score : क्रेडिट स्कोर क्या है? क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें? क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं? इन टिप्स से बढ़ाएं स्कोर

Credit Score Kaise Badhayen : क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाते हैं?, क्रेडिट स्कोर क्या है? कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं।;

Update: 2022-10-26 13:45 GMT

Credit Score Kaise Badhayen : मौजूदा समय में हर व्यक्ति के पास अपना पर्सनल अकॉउंट हैं, और अधिकांश लोगों के पास मल्टीपल बैंक अकॉउंट (Bank Account) हैं। और बैंक से हमें डेबिट कार्ड और Credit Card अपनी जमां पूंजी की निकासी और उन्हें मैनेज करने के लिए सुविधा प्रदान करता है। Credit Card Kya Hai? / What Is Credit Card? क्रेडिट कार्ड से आप बैंक से एक निश्चित समय सीमा के लिए उधारी ले सकते हैं यह डेबिट कार्ड की तरह ही होता है. लेकिन फिर भी कुछ नए यूजर्स के मन में सवाल होते हैं की क्रेडिट स्कोर क्या है? (What Is Credit Score) और इससे क्या होता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं आपको आसान भाषा में समझायेंगे। 


क्रेडिट स्कोर क्या है?

Credit Score Kya Hai? आपको कितनी उधारी देना है यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। Credit Score 900 अंको का होता है, जिसमें से आपको अपनी क्रेडिट 750+ रखनी होती है जिससे आप पर्सनल लोन और Credit Card के लिए भरोसेमंद कहे जाएंगे। इसे Cibil Score भी कहा जाता है।

क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के फायदे?

Credit Score Ke Fayde : जिसके बढ़ियां होने यानी की 750+ होने से बैंक आपको उधारी देने में हिचकिचाते नहीं है। वे आपका रिपोर्ट कार्ड (i Mean Credit Score) देखकर पहचान जाते हैं की आप एक अच्छे ग्राहक हैं जो समय पर ली गई उधारी का भुगतान करते हैं। 

क्रेडिट स्कोर कम होने के लाभ?

Credit Score Kam Hone Ke Nuksan : क्रेडिट स्कोर कम होने से कोई भी बैंक या संस्थान आपको लोन नहीं देता है। 

क्रेडिट स्कोर मेंटेन कैसे रखें?

Credit Score Maintain Kaise Rakhen : आपका क्रेडिट स्कोर मेंटेन रहे इसके लिए आपके लोन या लोन की किश्त समय पर भुगतान की जानी चाहिए। 

Tips To Maintain Credit Score / How Maintain Cibil Score 


1. असुरक्षित लोन का भुगतान पहले करें 

ऑटो लोन या क्रेडिट कार्ड लोन को असुरक्षित लोन कहा जाता है, इन Loans का भुगतान समय पर करने से अच्छी क्रेडिट रेटिंग मिलती है। 

2. टाइम पर पे करें 

अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड से ली गई उधारी या लोन की किश्तों का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपका Credit Score या Cibil Score अपने आप कम हो जाता है। 

3. एक टाइम पर एक ही लोन लें 

आपको हमेशा एक समय पर एक ही लोन लेना चाहिए Multipal Loan लेने से किसी महीने किश्त न भर पाने के कारण भी Cibil डाउन हो जाती है। 

4. क्रेडिट का यूज लिमिट में करें 

अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट से कम खर्च करके उसका भुगतान करना चाहिए। कुछ समय बाद आपकी क्रेडिट इंक्रीज होने लगेगी। 

5. क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें 

आपको बीच-बीच में अपना Credit Score Check करते रहना चाहिए, क्योंकि प्रशासनिक गलतियों के कारण आपका लोन कभी-कभी एक्टिव रह जाता है, जिसके कारण आपके Credit को नुकसान पहुंचता है। 

क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?

How To Check Credit Score? क्रेडिट स्कोर की चेक करने के लिए (How To Check Cibil Score), Cibil की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते हैं, इसके आलावा SBI बैंक और Paisabazar की वेबसाइट में भी चेक कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News