DigiLocker क्या है? कैसे बनाएं डिजीलॉकर अकाउंट और कहां-कहां कर सकेंगे इस्तेमाल? जानिए

DigiLocker कैसे काम कर करता है और इससे आपको क्या लाभ होगा आइये जानते हैं।;

Update: 2022-01-07 09:46 GMT

कागजी दस्तावेजों को संभालना बहुत बड़ा काम होता है, इनकी हिफाजत करना, इनको सही से रखना आदि बहुत सारी टेंशन होती है अगर आप पेपर डॉक्यूमेंट सब के साथ रखते हैं तो।

कभी कभी डॉक्यूमेंट खो जाते हैं जिसकी वजह से और भी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है। इन सभी परेशानियों के लिए सरकार द्वारा एक हल निकाला गया है जिसका नाम है डिजिलॉकर। तो चलिए जानते हैं क्या है digilocker की सुविधा?

आखिर क्या है डिजिटल लॉकर? (what is digital locker?)

इसे डिजिलॉकर (digilocker) या फिर वर्चुअल लॉकर भी कहते हैं। इसके अंतर्गत आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सुरक्षित रख सकते हैं बिना इस डर के कि वो खो जाएंगे। इतना ही नहीं आप अपने डिजी लॉकर में अन्य प्रमाण पत्र भी रख सकते हैं। आपको इसको खुलवाने के लिए आधार कार्ड देना होगा।

कहां मिलेगी यह सुविधा?

डिजी लॉकर (digilocker) की सुविधा आपके अपने मोबाइल में उपलब्ध हो सकती है आपको सिर्फ प्ले स्टोर पर जाकर डिजी लॉकर का ऐप डाउनलोड करना है।

Digital locker में बनाएं अकाउंट

● आपको सबसे पहले digital locker की सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं;

digilocker.gov.in

● यहां आप साइन अप का विकल्प देख सकते हैं जिस पर आप को क्लिक करके साइन अप करना होगा।

● यहां आपको अपनी सारी जानकारी अच्छे से फिल्ड अप करनी है और अपना पासवर्ड बनाना है।

● पुष्टि के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा जिससे आप सारी जानकारियों की पुष्टि कर सकते हैं।

● अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करके आप लॉग इन करें और डिजिटल लॉकर का उपयोग करें।

कैसे करें डॉक्यूमेंट अपलोड?

डिजिटल लॉकर के संबंध में ये एक बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है। Digital locker में दस्तावेजों को अपलोड करते समय आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा;

● सबसे पहले डिजिटल लॉकर के अकाउंट में लॉगिन करें जहां आपको दो सेक्शन दिखेंगे।

● पहले सेक्शन में आप देख सकते हैं सरकारी प्रमाण पत्र, उनके यूआरएल लिंक, उनकी रिलीज डेट और उनको शेयर करने का विकल्प।

● जब आप दूसरे सेक्शन में जाएंगे तो आप देखेंगे कि वहां आपके अपलोडेड डाक्यूमेंट्स की डिटेल, उनको शेयर करने का विकल्प और ई-साइन का ऑप्शन।

● Document अपलोड करने के लिए आपको माय certificate सेक्शन पर जाकर अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक करना होगा और अपना सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

Tags:    

Similar News