How To Check PF Account Transaction: कैसे पता करें पीएफ खाते में पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं?

How to know whether deposits are being made in PF account or not: EPF खाते का बैलेंस कैसे चेक करें;

Update: 2022-11-27 13:03 GMT

How To Check EPF Account Balance: नौकरी पेशा वालों को हमेशा अपना EPF खाता चेक करते रहना चाहिए। ताकि आपको ये बात मालूम होती रहे कि कंपनी वाले आपके EPF खाते में हर महीने पैसे डाल रहे हैं या नहीं। क्योंकि कभी-कभी कुछ कंपनियां अपने एम्प्लॉयीज की सैलरी EPF के नामपर जमा करती है और उसमे से कुछ महीनों की अमाउंट से साथ खेल कर देती है. इसी लिए आपको यह मालूम होना चाहिए कि 'कैसे पता करें EPF खाते में पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं''

EFP खता कैसे देखें 

How To Check  EPF Account: EPF खाता चेक करने और बेलेंस सहित ट्रांजेक्शन चेक करने के लिए आपके पास UAN और मोबाइल नंबर पर EPFO रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके बाद आप सिर्फ एक SMS से अपना EPF खाता चेक कर सकते हैं 

SMS से EPF खाता कैसे चेक करें 

How To Check EPF Account Via SMS: अपना EPF खाता चेक करने के लिए आपको SMS बॉक्स में जाकर ये मैसेज लिखना होगा 'EPFOHO' फिर UAN भरना होगा और Hindi/English (कोई एक) लिखना होगा और इसे मैसेज को 7738299899 पर SMS करना होगा 

 जैसे कि - आप इंग्लिश में अपने EPF की खाते की डिटेल्स चाहते हैं, तो EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा. इसके बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमे आपको बैलेंस के बारे में मालूम हो जाएगा 

EPF बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें 

  • How to check EPF balance online: अगर आप ऑनलाइ अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login में जाएं
  • इसके बाद अब UAN नंबर और पासवर्ड डाले. फिर कैप्चा कोड भरें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना पीएफ बर सेलेक्ट करें. 
  • इसके बाद आपके सामने पीएफ अकाउंट की डिटेल्स खुल जाएगी. 


Tags:    

Similar News