Home Loan हो या Auto Loan, ये सरकारी बैंक दे रहा सबसे सस्ता, जल्दी करे
Bank Of India त्योहारी सीजन में सस्ते दाम पर होम लोन और कार लोन दे रहा है.;
नई दिल्ली: जिंदगी में सबका सपना होता है की वो घर और गाड़िया ले. ऐसे में बजट का रोना बीच में आ जाता है. और हमारे सपने धरे के धरे रह जाते है. आपके इस सपने को पूरा करने के लिए एक बैंक आगे आया है. हम जिस बैंक की बात कर रहे है वो है बैंक ऑफ इंडिया (BOI) जो आपको सस्ते ब्याज दर में घर और गाडी लेने का सपना पूरा करेगा.
जानकारी के मुताबिक अबैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने आवास ऋण (Home Loan Interest) पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की है. वही वाहन ऋण (Auto Loan) पर 0.50 प्रतिशत की कमी की है. ऐसे में आप आसानी से लोन लेकर अपने सपने को साकार कर सकते है.
बैंक ने कहा ये
बैंक ने बताया की पहले आवास ऋण के लिए दर 6.85 प्रतिशत थी जो घटाकर 6.50 कर दी गई है. वही वाहन ऋण दर 7.35 से घटकर 6.85 प्रतिशत कर दी गई है.
आज से हुई लागू
जानकारी के मुताबिक बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी की यह छूट दर 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगी. साथ ही लोन स्थानांतरण (Loan Transfer) के करने वालो के लिए भी यह ब्याज लागू होगी.