Healthy Portfolio: चाहते हैं हेल्दी पोर्टफोलियो तो इक्विटी में एलोकेशन के लिए अपनाएं ये टिप्स
Healthy Portfolio: आर्थिक स्थिति के संकट से बचाने के लिए पैसे निवेश करना बहुत आवश्यक होता है। लेकिन पैसे कहां निवेश करें और कैसे प्रॉफिट कमाए यह जानना बहुत आवश्यक होता है।;
Healthy Portfolio Investment Tips: भविष्य को सुरक्षित एवं आर्थिक स्थिति के संकट से बचाने के लिए पैसे निवेश करना बहुत आवश्यक होता है। लेकिन पैसे कहां निवेश करें और कैसे प्रॉफिट कमाए यह जानना बहुत आवश्यक होता है। मार्केट में निवेश करने के लिए बहुत सारे विकल्प होते हैं। लेकिन इनमें सबसे बेहतर विकल्प पोर्टफोलियो का होना जिसमें जोखिम कम हो यह जानना बहुत आवश्यक होता है।
मार्केट की स्थिति को देखते हुए पोर्टफोलियो (Portfolio) में बदलाव करना चाहिए। जोकि मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है। कभी कभी small cap, midcap और large caps व्यक्तिगत रूप से चलते रहते हैं, और इन सब को ध्यान में रखते हुए Allocation बदलते रहना चाहिए। अच्छा रिटर्न देना एक्टिव फंड्स का काम होता है। परन्तु पिछले 10 सालों में 80% यह फंड्स उतने रिटर्न्स नहीं दे रहे हैं। इसलिए Passive फंड्स का महत्त्व अधिक हो जाता है। क्योंकि यह फंड्स मार्केट इंडेक्स के हिसाब फंड्स चलाते हैं। इसी कारण Passive फंड्स किसी भी निवेशक के पोर्टफोलियो के लिए महत्त्वपूर्ण होते हैं।
यदि आप फंड आफ फंड्स में निवेश करते हैं। तो आप फंड आफ फंड्स में निवेश होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे।
सेग्मेंट्स में करें निवेश
Fund of funds केज़रिए मार्केट के अलग-अलग सेग्मेंट्स में निवेश करना चाहिए। जिससे प्रॉफिट अधिक होता हैं और रिस्क कम होता है।
Asset Rebalancing
अगर Asset Rebalancing करना हो, तो ऐसे आंतरिक लेनदेन से होने वाले धन लाभ के ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता। जिसके कारण प्रॉफिट बहुत अधिक होता है।
Fund of funds की एक्टिविटी होती है कम
एक्टिव फंड (Active Fund) से फंड ऑफ फंड की लागत कम होती है। यानी एक्टिव फंड्स की लागत फंड ऑफ फंडस से 1-1.5 से कम होती है।
Fund of funds में शानदार रिटर्न पाने के लिए 5 साल करें निवेश
Fund of funds अनेक प्रकार के होते हैं और उनका चुनाव निवेशक के लक्ष्य और जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार होना चाहिए। यदि आप Fund of funds में निवेश करना चाहते हैं और शानदार रिटर्न बनना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल की अवधि के लिए निवेश करें।
निवेश करने से पहले सालों के रिटर्न को देखें
किसी भी योजना में निवेश करने के लिए सबसे पहले उसी योजना के पिछले सालों के रिटर्न को जरूर देखें। एवं फंड के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
पोर्टफोलियो में Large cap फंड्स होने चाहिए
पोर्टफोलियो में Large cap फंड्स होने चाहिए। क्योंकि वह बड़ी कंपनियां होती हैं। और उनमें अस्थिरता भी अधिक नहीं होती। एवं उनके इकोनामिक्स भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझदारी से निवेश करें।
एक्टिव फंड्स में करें निवेश
मार्केट के चक्र और अस्थिरता को बेहतर तरीके से निवेशक समझने के कारण एक्टिव फंड्स (Active Funds) में निवेश कर रहे हैं। हर निवेशक को अपना लक्ष्य और जोखिम लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर समझदारी से निवेश करना चाहिए।