HDFC बैंक ने जीता ग्राहकों का दिल, कर दिया ऐसा काम
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC इन दिनों अपने ग्राहकों को लुभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है.
HDFC issues 4 lakh new credit card: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC इन दिनों अपने ग्राहकों को लुभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. बैंक तेजी से बिजनेस को बढ़ाने में ध्यान दे रहा है. बता दे की RBI ने HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड इश्यू करने में बैन लगा दिया था. लेकिन वापस कुछ महीनो पहले बैन हट गया. इस बीच HDFC ने एक साथ 4 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी कर डाले.
HDFC बैंक ने जानकारी देते हुए बताया की जैसे आप लोगो को पता है की हमारे ऊपर RBI ने बैन लगा दिया था. इसके बाद से ही HDFC क्रेडिट कार्ड (HDFC card ban) इश्यू नहीं कर पा रहा था. बैन हटने के बाद HDFC ने फिर से अपनी प्रोसेस शुरू कर दी.
HDFC बैंक ने आगे कहा की बैन हटने के बाद हमारा काम है की हम तेजी से अपने बैंक को प्रोग्रेस कराये. जिसने बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को फिर से मजबूत करने में मदद किया है.
HDFC बैंक में पेमेंट, उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग और आईटी के समूह प्रमुख पराग राव ने कहा कि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या को तेजी से बढ़ाएगा और जल्द ही खोए हुए बाजार को फिर से हासिल करने की कोशिश करेगा.
एचडीएफसी बैंक ने मिलेनिया, मनीबैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के दोबारा लॉन्चिंग का ऐलान किया है. बैंक द्वारा कहा गया है कि अधिक सहूलियत के लिए नई सुविधाओं और लाभों को जोड़ा गया है.