HDFC Bank ने की Paytm के साथ साझेदारी, त्योहारी सीजन में मिलने वाली है कैशबैक और रिवार्ड्स की बरसात

देश का सबसे बड़ा HDFC प्राइवेट बैंक इन दिनों ग्राहकों के लिए नई योजना बना रहा है.

Update: 2021-09-20 15:33 GMT

एचडीएफसी_पेटीएम 

देश का सबसे बड़ा HDFC प्राइवेट बैंक इन दिनों ग्राहकों के लिए नई योजना बना रहा है. बता दे की एचडीएफसी बैंक ने पेटीएम वैलेट (Paytm) के साथ साझेदारी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक HDFC बैंक पेटीएम वैलेट (Paytm) के साथ मिलकर एक को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च (HDFC Paytm Co branded Credit Card) करने की योजना बना रहा है. 

बैंक की तरफ से बताया गया की त्योहारी सीजन शुरू होते ही क्रेडिट कार्ड बाँटना शुरू कर दिया जायेगा. इस कार्ड की खसियत यह होगी की ये VISA द्वारा संचालित होगा. BANK ने बताया की पार्टनरशिप का मतलब मुख्य लक्ष्य मिलेनियल्स, बिजनेसमैन और व्यापारियों पर ध्यान देते हुए विशेष ऑफर्स प्रदान करना है.

बैंक ने बताया की इस कार्ड का मुख्य लक्ष्य छोटे कारोबारियों को सुविधा देने से है. यही नहीं इस कार्ड में बेस्ट इन क्लास रिवार्ड और कैशबैक (Cashback on Credit Card) के ऑफर्स मौजूद रहेंगे. 


HDFC के मुताबिक ये कार्ड त्योहारी सीजन यानि अक्टूबर में लांच हो सकता है. ऐसा इसलिए ताकि क्रेडिट कार्ड ऑफर, ईएमआई और बाय नाउ पे लेटर विकल्पों की संभावित उच्च उपभोक्ता मांग को भुनाया जा सके. 

ग्राहकों में पकड़ 

पेटीएम के पास 33 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं और 2.1 करोड़ व्यापारियों की पहुंच है, जबकि एचडीएफसी बैंक के पास 5.1 करोड़ से अधिक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड हैं।

Tags:    

Similar News