GST Council: सरकार ने क्या महंगा कर दिया क्या सस्ता, पूरी लिस्ट देख लीजिये

GST काउंसिल ने क्या महंगा किया क्या सस्ता: 18 जुलाई को जीएसटी परिषद की बैठक हुई, जिसमे कई प्रोडक्ट्स में GST बढ़ा दिया गया है;

Update: 2022-07-18 08:06 GMT

GST Council: सोमवार 18 जुलाई को हुई GST काउन्सिल में कई उत्पादों में GST बढ़ा दिया गया है तो कुछ में कम किया गया है. GST परिषद ने कैसे कई वस्तुओं के दामों में बदलाव कर दिए हैं जिन्हे खरीदने के लिए अब आपको पहले से ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। 

18 जुलाई से कई खाद्य वस्तुएं महंगी कर दी गई हैं. इनमे पहले से पैक लेबल वाले एडिबल प्रोडक्ट जैसे आटा, पनीर, दही शामिल है जिनमे अबतक कोई टैक्स नहीं लगता था मगर 18 जुलाई के बाद से इनपर 5% GST लगाया जाएगा। 

जीएसटी काउंसिल ने किन वस्तुओं को महंगा कर दिया 

  • अब से आपको लेबल वाले दूध, दही, लस्सी, पनीर, शहद, हर तरह के अनाज, मछली और मांस खरीदने पर 5% GST के साथ कीमत चुकानी होगी 
  • सरकार ने अस्पताल का इलाज महंगा कर दिया है. अब 5000 रुपए से अधिक किराए वाले अस्पताल के कमरे में भी 5% GST लगाया जाएगा 
  • चेक बुक जारी करने पर बैंक की और से लिए जाने वाले टैक्स में भी 18% GST थोंप दिया गया है 
  • होटल के 1 हज़ार रुपए से कम किराए वाले रूम में अब 12% GST लगेगा 
  • टेट्रा पैक वाले प्रोडक्ट और ग्लोब में 12% GST लगेगा 
  • ब्लेड, चाकू, पेन्सिल छीनले वाला शार्पनर, चम्मच, कांटा, स्किमर्स में 18% GST लगेगा 
  • आटा चक्की, दाल मशीन पर 5% GST लगता था अब 18% लगेगा 
  • अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-सब्जी उत्पादन मशीन, पानी का पंप, साईकिल में हवा भरने वाला पंप, सर्किट बोर्ड पर अब 18% GST लगेगा 

सस्ता क्या हुआ 

  • ईंधन की लागत शामिल होने वाले ढुलाई किराए को 18% से कम करके 12% कर दिया गया है 
  • डिफेन्स फोर्सेज के लिए मंगवाई कई खाद्य वस्तुओं में IGST नहीं लगेगा 
  • रोपवे से यात्रा और सामान लाने में 5% GST लगेगा जो पहले 18% था. 
  • शरीर के कृतिम अंग, बॉडी इम्प्लांट, इंट्रा ऑक्युलर लेंस पर अब 12 की जगह 5% GST लगेगा।


Tags:    

Similar News