दिवाली में पैसा कमाने का शानदार तोहफा, 500 रुपए का ये नोट 7 लाख रुपए में बिका, जानिए कैसे?
2016 में नोटबंदी के दौरान 500 रुपए और 1000 के नोट को बंद कर दिया गया.
2016 में नोटबंदी के दौरान 500 रुपए और 1000 के नोट को बंद कर दिया गया. लेकिन आज इनकी कीमत करोडो में है. यदि आपके पास इस तरह की कोई नोट है तो आपके लिए ये खुशखबरी है. बता दे की इन दुर्लभ नोटों को ऑनलाइन ऑक्शन में डाला गया है. शर्त इतनी है कि ये नोट खास नंबर के होने चाहिए.
बंद हो चुके ये नोट के कुछ खास लकी नंबर की लोग ऊँची कीमत लगा रहे है. जिसमे सबसे ज्यादा कीमती है 786 नंबर वाली नोट. इस नंबर के 500 रुपए के एक नोट की कीमत तो 7,500,000 रुपए तक लगाई गई. एक ओर तो सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.
अगर आपके पास भी 500 रुपए का बंद हो चुका नोट है तो वह आपको मालामाल कर सकता है. बस शर्त यह कि नोट कुछ खास होना चाहिए. ये खास नोट ईबे नामक ऑनलाइन साइट्स पर 500 रुपए के कई पुराने नोट बिकने के लिए डिस्प्ले किए गए हैं.
ये है खास नंबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खास नंबर वाली नोट जैसे 1234 या 420 या 786 लाखो रूपए में बिक रही है.
(डिस्क्लेमरः यह खबर अलग-अलग स्रोतों से जुटाई गई सूचनाओं पर आधारित है. रीवा रियासत न्यूज़ इस तरह के किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है.)