दिवाली में शानदार तोहफा, 20 रूपए की इस नोट के बदले मिल रहे इतने लाख रूपए, जानिए कैसे?
जो लोग पुराने सिक्कों और नोटों को एकत्रित करने का शौक रखते हैं। उनका यह शौक उन्हे लखपति बना सकता है।
नई दिल्ली: जो लोग पुराने सिक्कों और नोटों को एकत्रित करने का शौक रखते हैं। उनका यह शौक उन्हे लखपति बना सकता है। आज कल कई ऐसी ऑनलाइन साइट्स हैं जो पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी कर रही हैं। अगर आपने भी सिक्के और नोट इकट्ठे कर रखें तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है और उसे ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल दीजिए। इसके लिए आपके पास 1, 2, 10, 100, 200, 500, 2000 के नोट में सिर्फ एक खासियत होना जरूरी है।
लगाई जाती है बोली
यादि आपके नोट में 786 नंबर की सीरीज वाला कोई भी करेंसी नोट है तो फिर आप ई-बे वेबसाइट पर जाकर और वहां अपने इस खास नोट के अच्छे खासे दाम वसूल सकते हैं।
दरअसल ई-बे वेबसाइट के रेयर नोटों की बोली ई-बे पर लगती है। ई-बे हमेशा नोटों की बोली लगाता रहता है। कौन ले सकता है नीलामी में भाग ऑनलाइन आयोजित इस बोली में कोई भी आम आदमी भाग ले सकता है। पहले भी 786 डिजिट वाले नोट की बोली में 3 लाख रुपये तक लोगों को मिले हैं तो आप इससे ज्यादा रकम कमा सकते हैं।
माना जाता है शुभ अंक
बड़ी संख्या में लोग 786 को शुभ और भाग्यशाली अंक मानते हैं। ऐसे में हो सकता है कि कोई बोली लगाने वाला आपको मुंह मांगी रकम दे दे। घर बैठे ऐसे बैचें नोट ऑनलाइन नीलामी में आपको 786 डिजिट वाले इस खास नोट को बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। क्लिक इंडिया साइट पर पर सीधे बेचने का लिंक भी दिया गया है।
(डिस्क्लेमरः यह खबर अलग-अलग स्रोतों से जुटाई गई सूचनाओं पर आधारित है. रीवा रियासत न्यूज़ इस तरह के किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है.)