Government Schemes: इन योजनाओं में नही है कोई जोखिम, निवेश करने पर पैसा होगा दोगुना

पोस्ट ऑफिस की इन योजनाएं (Post Office Schemes) बताएंगे, जहां निवेश कर आप शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।;

Update: 2022-05-16 06:04 GMT

Best Schemes To Invest: यदि आप भी बिना रिस्क के निवेश करने का ऐसा विकल्प ढूंढ रहे हैं, जो आपको दोगुना फायदा दे, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं (Post Office Schemes) बताएंगे, जहां निवेश कर आप शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। इन योजनाओं में निवेश कर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है. इसलिए शानदार मुनाफा कमाने के लिए आज ही आवेदन करें इसलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

आज ही निवेश करें इन योजनाओं में, मिलेगा ढेर सारा लाभ (Best Schemes To Invest, you will get a lot of benefits)

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post office term deposit) में मिलने वाला लाभ

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट में 5 साल के ब्याज दर 6.8 फ़ीसदी है ब्याज का भुगतान सालाना किया जाता है। लेकिन इसकी त्रैमासिक आधार पर गणना की जाती है. इसमे अधिकतम सीमा नहीं होती है,लेकिन न्यूनतम राशि 1000 रुपए निवेश की जाती है।

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में करें निवेश 

इस स्कीम की समय सीमा होती है 124 महीने। किसान विकास पत्र के ब्याज दर की बात करें तो इस स्कीम में सालाना 6.9 फ़ीसदी चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। अपनी समयावधि पूरी करने के बाद यानि 124 महीने के बाद निवेश राशि दोगुनी हो जाती है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National savings certificate) में मिलता है बिना किसी जोखिम के लाभ

5 साल की अवधि की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दर 6.8 फिसदी सालाना चक्रवृद्धि है ।और मैच्योरिटी पर यह देय होती है। साथ ही इसमें ब्याज का भुगतान करने की बजाय पुनः निवेश किया जा सकता है।

तो निवेश करें पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं (Post Office Schemes) में

जो निवेशक अपने फंड को फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में पार्क करने का प्लान बना रहे हैं। वह नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Office Time Deposit Account) और किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं. 1961 की धारा 80 सी के तहत इसमें आयकर अधिनियम टैक्स लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News