TikTok, Club Factory समेत इन 59 Chinese Apps को भारत सरकार ने किया Ban
भारत सरकार ने एक बड़ा फैंसला लिया है. भारत सरकार ने TikTok, Club Factory समेत 59 Chinese Apps को प्रतिबंधित (Ban) करने का फैंसला लिया है.
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ भारत की सीमा विवाद जारी है. इस बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैंसला लिया है. भारत सरकार ने TikTok, Club Factory समेत 59 Chinese Apps को प्रतिबंधित (Ban) करने का फैंसला लिया है.
इसके लिए भारत सरकार द्वारा Ban होने वाले Chinese Apps की एक लिस्ट भी जारी की गई है. इस लिस्ट में कुल 59 Chinese Apps के नाम दिए गए हैं. जिसमें सबसे अधिक लोकप्रिय TikTok, Club Factory जैसे Apps भी शामिल है.
Fossil सोलर वॉच भारत में लॉन्च, ये हैं जोरदार फीचर्स
सरकार ने देश की संप्रुभता, एकता और रक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है. इसमें से ज्यादातर चीनी मोबाइल एप हैं. 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसी के बाद चीन के खिलाफ देश में माहौल बन गया था. लगातार चीनी उत्पादों के बहिष्कार की आवाज देश में तेज हो रही थी.
इन ऐप्स पर लगाया गया है प्रतिबंध:
टिक टॉक, शेयर इट, क्वाई, यूसी ब्राउजर, बाइंडू मैप, शीइन, क्लेश ऑफ किंग्स, डीयू बैटरी सेवर, हेलो, लाइकी, यूकैम मेकअप, एमआई कम्यूनिटी, सीएम ब्राउजर्स, वायरस क्लीनर, APUS ब्राउजर, ROMWE, क्लब फैक्टरी, Newsdog, ब्यूट्री प्लस, WeChat, यूसी न्यूज, QQ मेल, Weibo, Xender, QQ म्यूजिक.
दो बेहद ख़ास Foldable Smartphone लांच कर सकती है Samsung
QQ न्यूजफीड, बिगो लाइव, सेल्फीसिटी, मेल मास्टर, पैरेलल स्पेस, Mi वीडियो कॉल - Xiaomi, WeSync, ES फाइल, एक्सप्लोरर, VIVA वीडियो- QU वीडियो इंक, Meitu, विगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेटस, डीयू रिकॉर्डर, Vault- Hide, Cache Cleaner DU App, studio, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउजर, Hago Play With New Friends, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर - चीता मोबाइल, वंडर कैमरा, फोटो वंडर, क्यूक्यू प्लेयर, वी मीट, स्वीट सेल्फी, Baidu ट्रांसलेट, Vmate, क्यूक्यू इंटरनेशनल, QQ सिक्योरिटी सेंटर, QQ लॉन्चर, यू वीडियो, वी फ्लाई स्टेटस वीडियो, मोबाइल लीजेंड और डीयू प्राइवेसी.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram